बनारस और आसपास अपराध की खबरें…..

बनारस और आसपास अपराध की खबरें…..

अपराध /7 जुलाई   क्यों किया संविदाकर्मी की हत्या , जलकल कर रहा लीपापोती , पॉजिटीव आने पर बीएचयू कौन सा हुआ विभाग बन्द…………….

संविदाकर्मी को चाकू गोदकर हत्या
-innovest desk

वाराणसी बीएचयू के संविदाकर्मी को चाकू से गोदकर कल रात घर के पास हत्या कर दी गई। संविदाकर्मी को उसी के साथी द्वारा कल रात चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारा मृतक का साथ बताया जा रहा है। घटना के समय गली में लोगों की आवाजाही थी लेकिन उसी आवाजाही के बीच आरोपी द्वारा बड़े चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए गए। चाकू लगने से मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। घटना भेलुपुर थाना क्षेत्र के दशमी बटुआपुरा का है। जहाँ रात संविदाकर्मी दिलीप को चाकू से गोद कई बार हमलाकर पड़ोसी अमित उर्फ पप्पू व उसका भाई मनीष के साथ घटना को अंजाम दिया। हत्या की वजह पुराना झगड़ा बताया गया।

विभाग कर रहा लीपापोती
-innovest desk

वाराणसी वाराणसी जल संस्थान में हुए क्लोरीन गैस लीक मामले पर जहां एक और एक दर्जन लोग अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जल संस्थान पूरे मामले पर लीपापोती करने पर जुटा है। सूबे के मंत्री रविंद्र जायसवाल जल संस्थान कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाँ अधिकारियों संग निरीक्षण कर घटना के बारे में जानकारी लिया। मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस घटना में जिन का इलाज चल रहा है उसका सारा खर्च सरकार उठाएगी। साथ ही मरीज सरकारी हॉस्पिटल में ठीक न होने उनको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर उवचार किया जाएगा। उलट इसके मरीज के परिजनों में नाराजगी है कि लगातार इलाज में पैसा दे रहे हैं।

कार्यालय में पॉजिटीव आने पर मचा हड़कम
-innovest desk

वाराणसी आईआईटीबीएचयू के डायरेटक ऑफिस में इन दिनों हड़कप मजा हुआ है। जिसकी वजह ऑफिस के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित , जबकि एक कर्मचारी की मौत है। आईआईटी बीएचयू में कार्यरत विकास चौरसिया की मौत और मुकेश यादव , कृष्णा चौरसिया में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद बीएचयू डायरेक्टर ऑफिस को अगले 48 घण्टे के लिए बन्द करने का फ़रमान जारी किया है। बताते चले की ये तीनो कर्मचारी ट्रेड बिल सेक्शन में कार्यरत है। प्रश्न ये उठता है कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाउजूद भी कर्मचारियों को रोज ऑफिस बुलाये जाना और सुरक्षा के इतेजमात न किये जाना संस्थान को कटघरे में खड़ा करता है। संस्थान के इस लापरवाही से कर्मचारियों में नाराज़गी व्याप्त है।

एसएसओ पर लगा हत्या का आरोप
-innovest desk

वाराणसी संविदाकर्मी खम्भे पर चढ़कर बिजली के तारो को ठीक करने के दौरान बिजली चालू होने से करेंट की चपेट में आया। और मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर विभाग में हड़कम मचा है। सूचना पर पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक का भाई विभाग के एसएसओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हत्या की नीयत से बिजली चालू कर दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। वही तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

जौनपुर     घर जाते समय एक महिला सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। घटना मछली शहर के मीरपुर तिराहा मड़ियाहू मार्ग का है।

  महिला अधिशासी अधिकारी ने क्षुब्ध होकर सोमवार की देर रात फाँसी लगाकर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुसाइट नोट पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!