पंच लाइन ’22 में बाइसिकल ‘ के साथ सपाइयों की हुंकार

पंच लाइन ’22 में बाइसिकल ‘ के साथ सपाइयों की हुंकार

 

  पंच लाइन ’22 में बाइसिकल ‘ के साथ सपाइयों की हुंकार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 27 feb

 

ललकार – हमारी लाल टोपी से बीजेपी डरी हुई
तोहमत – पेट्रोल की कीमत 100 के करीब पहुंच गयी सिलेंडर की कीमत 1000
आइना  – आपने सच दिखा दिया तो ठोक दिए जाओगे
रणनीति – बड़े पार्टी के साथ गठबन्धन नही करेगी छोटी पार्टी के साथ रहेंगे

पूर्वांचल के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर ठेरों तोहमत लगाई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रेस संबोधन कुछ यूँ रहा। पढ़िए ….

संत रविदास की जयंती पर बधाई देना चाहता हूं हमारी पहचान यूनिटी और डाइवर्सिटी वर्षों से हमारे धर्मो और जातियों के बीच संबंध बना है ये हमारे देश और समाज की खूबसूरती है कि हम अनेक परंपराओं को मानने वाले एक साथ रहते हैं …..बीजेपी धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है।  हमारा रास्ता सेक्युलर है। सेक्युलर होना रास्ते पर चलना कठिन है कम्युनल होना आसान है। डा भीमराव अंबेडकर का सिद्धांत लोकतंत्र को बचाकर आगे अच्छा उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सपा काम कर रही है पांच ट्रिलियन डॉलर की बात करने वाली बीजेपी इस बजट में इस बार 5 ट्रिलियन डॉलर नहीं बताया जिस तरह नोटबन्दी के बाद अर्थव्यवस्था चौपट हुयी जिस तरह से व्यापारियों को सहूलियत मिलनी थी जिस तरह अर्थव्यवस्था …हमारी अर्थ व्यवस्था को चौपट करने का काम बीजेपी ने किया है। …तीनो कानून अगर लागू होंगे तो किसानों के लिए डेथ वारंट साबित होगा। ….जो कानून किसानों को पसंद नहीं वो क्यों थोपे जा रहे हैं। जब मंडियां नहीं होगी तब बीजेपी के लोग बताएं कि एमएसपी कहां होगी। बीजेपी मिस्ड कॉल जारी करे जिससे पता चले किसानों की आय दोगुनी हो जाय। काम रोजगार देने है तो सरकार को अपने फैसले में बदलाव लाना होगा डीजल पेट्रोल की कीमत 100 के करीब पहुंच गयी सिलेंडर की कीमत 1000 हो गयी। जनता से वसूला गया पैसा किस जगह इकट्ठा हो रहा है। गंगा में लगातार नाले जा रहे हैं गंगा में जो नदियां जुड़ रही हैं कोई सफाई नहीं हुई जो मां गंगा को धोखा दे रहे हो वो अर्थव्यवस्था के नाम पर धोखा दे रहे हैं। अगर आपने सच दिखा दिया तो ठोक दिए जाओगे। इस देश मे एक ईस्ट इंडिया कंपनी आयी थी एक कानून से वो सरकार बन गयी लेकिन सरकार पता नहीं क्यो कम्पनी बनने के रास्ते पर जा रही है। दिल्ली की सरकार बड़ी बड़ी चीजें बेच रही है और यूपी के मुख्यमंत्री छोटी छोटी चीजे बेच रहे हैं।अपने समाजवादी कार्यकर्ताओ से कह रहे हैं बीजेपी के रास्ते पर और कांग्रेस जैसी साजिश वाले रास्ते पर न जाइये। आने वाले समय मे बड़ी पार्टियों से गठबंधन नहीं करेगी छोटी पार्टियों की संभावना है। नई हवा है नई सपा है। सपा दक्षिणा देती है देगी और वो गुप्त होती है हम चंदा नहीं कहते हमारे सवाल उठाने के बाद चंदा शब्द इस्तेमाल नहीं कर रहे। यूपी जनता विकास चाहती है। वरुणा कॉरिडोर फंसाया हुआ है। रिवर साफ करने का तरीका है गोमती मॉडल अंत मे सभी सरकारों को अपनाना होगा। ममता बनर्जी से सहमत हूं ज्यादा से ज्यादा चुनाव हर पोलिंग पार्टी का पोलिंग एजेंट होना चाहिए अगर ये नहीं हुआ चुनाव फेयर नहीं होगा। ममता बनर्जी का समर्थन करता हूँ अपील करता हूँ उन्हें जिताएं ,यूपी के विकास कोई कोई नम्बर नहीं देंगे,बीजेपी का जादू 22 तक खत्म हो जाएगा अभी बंगाल में भी खत्म होगा, बीजेपी हमेशा गलत फैसला ली है समाजवादी पार्टी बीजेपी के तीनों कानूनों का विरोध करती है। हर चीज महंगी हो रही पेट्रोल देसिल रसोई घर । कीमत बढ़ाने के बाद का मुनाफा आखिर कहा जा रहा। समाजवादी पार्टी जनता के बीच है हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गलत मुकदमे किये गए। जहाँ से गंगा निकली सफाई का कोई इंतेज़ाम नही।।माँ गंगा को इनलोगो को धोखा दिया। अगर मीडिया सच दिखाए तो ठोक दिए जाएंगे।हमारी जो सरकार है। कंपनी बनने जा रही। हमारे कार्यकर्ताओ पर बनारस की पुलिस डंडे मारती रही। समाजवादी पार्टी बड़े पार्टी के साथ गठबन्धन नही करेगी छोटी पार्टी के साथ रहेंगे । आज़म खान के साथ हम है।उनपर जूठा मुकदमा लगाया गया है। हमारी लाल टोपी से बीजेपी डरी हुई है।

 

पढ़िए , विशेष जानकारियां ……
सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर
दिवस विशेष – रेडियो से जुड़ी बातें जिसे आप भी जाने ….

 

पढ़िए , रिलेटेड खबरें –
वाराणसी में भाजपा का पूर्वांचल का सबसे बड़ा और आधुनिक कार्यालय ,राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे 28 को उद्घाटित 
संत रविदास – आखिर सवर्णो पर ये तोहमत क्यों …..

 

इन्हें भी जानिए –
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था  …
जानिये ,क्या होता है गुप्त ,सारस्वत या माघी नवरात्र
पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी
ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल</a

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

भीम आर्मी के चीफ़ नहीं जानते राहुल गांधी को

BHU गेट से धरनारत छात्रों को जबरन हटाया गया

संकट मोचन मंदिर में अखिलेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!