<img class=”alignnone size-full wp-image-8333″ src=”https://innovest.co.in/wp-content/uploads/2021/02/de.jpg” alt=”” width=”1968″ height=”402″ />
<strong>दो दिनी दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन</strong>
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 मार्च
एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिनी दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंच रही हैं। बनारस पहुंचने पर अपने दौरे के पहले दिन आनन्दी पटेल सम्पूर्णानंद संस्कृति विवि और फिर काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के हैसियत से भाग लेंगी। अगले दिन बुधवार को शहंशाहपुर गांव में गौशाला को गीर गाय को देंगी। जिसके बाद शहंशाहपुर प्रा.विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचेगी । यहां अन्नप्रासन, गर्भवती माताओं की गोदभराई आदि कार्यक्रम में भागीदार होंगी। इसके बाद मेहंदीगंज पहुँचेगी जहां निजी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मिर्जापुर जाएगी ।