
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति का आयोजन
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 6 मार्च
प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। यह आयोजन आयुक्त सभागार में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें राजस्व विभाग की 30 महिला लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा अन्य महिला अधिकारी, पुलिस विभाग की 30 महिला आरक्षी उपनिरीक्षक तथा अन्य महिला अधिकारी, बाल विकास पुष्टाहार विभाग की 30 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, सुपरवाइजर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाएं, शहरी आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाएं, स्वास्थ्य विभाग की 20 महिला चिकित्सक,एएनएम एवं एवं आशा, माध्यमिक शिक्षा से संबंधित 50 स्कूली छात्राएं एवं अध्यापिकाएं तथा बेसिक शिक्षा विभाग की कक्षा 7 एवं 8 की 20 छात्राएं एवं 10 अध्यापिकाए प्रतिभागियों के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगी । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को भी देखा जायेगा । 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराहन 4 से 5 के बीच मिशन शक्ति के अंतर्गत 50 महिलाओं के साथ वार्ता भी की जाएगी। जिसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, महिला चिकित्सक, अधिवक्ता, अध्यापिकाये, कालेज एवं स्कूल की छात्राएं भाग लेंगी ।
पढ़िए , विशेष में ……
डेड स्किन संग जले और दाग धब्बे को दूर करता है हरा मटर
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था …
सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर
ये भी पढ़िए –
जब शिव अवतरित हुए ज्योतिर्लिंग स्वरूप में
बाबा विश्वनाथ का होगा झांकी दर्शन, गर्भगृह में प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति
आज भी 60 वर्ष से ऊपर के साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के पूर्व से गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को लगेगा टीका
खबरों को वीडिओ में देखिये –
व्हीलचेयर से मारा चौका छक्का …..
ये है भाजपा का नया मुख्यालय जहां से कंट्रोल होगा 16 जिला
स्पेन की महिला को संस्कृत शिक्षा में गोल्ड , सुनिए। …