फाल्गुन मेला , महिलाओं और बच्चों ने की मस्ती

फाल्गुन मेला , महिलाओं और बच्चों ने की मस्ती

 

फाल्गुन मेला , महिलाओं और बच्चों ने की मस्ती  
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 6  मार्च

बहू बेटी कुटुंब फाउंडेशन, रोटरी क्लब वाराणसी गंगा एवं लायंस क्लब वाराणसी एलिगेंट द्वारा एक दिवसीय फाल्गुन मेले का आयोजन मैदागिन स्थित जैन मंदिर के सभागार में बनारस महापौर द्वारा उद्घाटन किया गया। मेले में 45 स्टाल लगाए गए हैं जिनमें कुछ स्टाल निशुल्क विकलांग आदि लोगों को प्रदान किए गए हैं। महापौर मृदुला जायसवाल ने कहा कि मेले से कई महिलाओं को रोजगार का सृजन होता है,सभी को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि मेले के माध्यम से महिलाएं स्वावलंबी हो सकेंगी। मेले की संयोजिका एवं बहू बेटी कुटुंब की प्रबंधक श्रुति जैन ने कहा की कोरोना महामारी में हम सभी महिलाएं का रोजगार बहुत ही कम हो गया था, उन्हें एक अवसर की तलाश थी, जिससे मैंने पूर्ण करने का प्रयास किया है। मेले में महिलाओं की काफी भीड़ रही, और सभी महिलाओं ने एवं अतिथियों ने मेले  के स्टॉल का चाट आदि एवं खाने-पीने का भरपूर आनंद लिया, मेले में कई तरह के खेल कूद के भी स्टाल लगाए गए थे, और सभी पर आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किए गए। फाल्गुन मेले का सफल संयोजन बहू बेटी कुटुम्ब की अध्यक्षा श्वेता अग्रवाल, रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष, अनिलचंद जैन, सचिव दिनेश गुप्ता, लायंस क्लब वाराणसी एलिगेंट की अध्यक्षा शालिनी साह एवं पूजा भल्ला सचिव द्वारा किया गया।

 

 

पढ़िए , विशेष में ……

डेड स्किन संग जले और दाग धब्बे को दूर करता है हरा मटर
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था  …
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर

 

 

ये भी पढ़िए –

शहरी सीमा में बंद होगा साइकिल रिक्शा संचालन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति का आयोजन 
जब शिव अवतरित हुए ज्योतिर्लिंग स्वरूप में
बाबा विश्वनाथ का होगा झांकी दर्शन, गर्भगृह में प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति

 

 

खबरों को वीडिओ में देखिये –

व्हीलचेयर से मारा चौका छक्का  …..

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!