
काशी में लगेगी धर्म संसद, जुटेंगे तीन सौ से अधिक धर्माचार्य
इन्नोवेस्ट न्यूज़ /8 मार्च
– पं. वाचस्पति तिवारी और मनोज शर्मा शंकराचार्यों को आमंत्रित करने वाले विद्वानों की समिति गठित करने के संयोजक
– संजीव रत्न मिश्र एवं हिमांशु राज अखाड़ों से संपर्क के लिए गठित की जाने वाली कमेटी के संयोजक
धर्मपरायण शासन के निमित्त सनातनी शास्त्रों में दी गई व्यवस्था पर मंथन के लिए काशी में धर्माचार्यों की संसद लगेगी। धर्म संसद में चारों पीठों की जगद्गुरुशंकराचार्य सहित देशभर के 300 से अधिक धर्माचार्यों को आमंत्रित किया जाएगा। यह निर्णय आनंदवन विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में सोमवार को किया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी की अध्यक्षता में हुई ट्रस्ट की बैठक में आनंदवन महोत्सव की रूपरेखा का निर्धारण किया गया। तीन दिवसीय महोत्सव नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगा।
तीन दिवसीय होगा आयोजन
प्रथम चरण में पहले दिन शिव योग का अनुष्ठान होगा। 25 हवन कुंडों में सवा सौ ब्राह्मणों द्वारा आहुतियां अर्पित की जाएंगी। आयोजन के मुख्य सत्र दूसरे दिन धर्म संसद के रूप में होगा। दिन के दूसरे चरण में धर्म संसद का आयोजन आनंदवन महोत्सव के अंतर्गत किया जाएगा। तीसरा चरण तीसरे दिन संस्कृति को समर्पित रहेगा। धर्म संसद में पारित प्रस्ताव राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को प्रेषित की जाएगी।
पढ़िए , विशेष में ……
डेड स्किन संग जले और दाग धब्बे को दूर करता है हरा मटर
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था …
सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर
इन्हें किया जाना है आमंत्रित
डा. कुलपति तिवारी ने बताया कि धर्म संसद में सभी अखाड़ों से महामंडलेश्वरों को आमंत्रित किया जाएगा। श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री पंचायती अटल अखाड़ा, तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, पंचायती आनंद अखाड़ा, पंचदशनाम जूना अखाड़ा, पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा, पंच अग्नि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनी अखाड़ा, श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा, पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण और पंचायती निर्मल अखाड़ा के प्रधानों
कमेटी का गठन
धर्म संसद में चारों पीठों के शंकराचार्यों को आमंत्रित करने के लिए काशी के पांच-पांच विद्वानों का दल एक साथ चारों पीठों के लिए प्रस्थान करेगा।
अखाड़ा के प्रधानों के लिए 11 सदस्यीय समिति होगा । इस समिति के काशी के विभिन्न विधाओं के सनातनी विद्वानों को शामिल किया जाएगा। विद्वानों की सहमति प्राप्त होते ही समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
ये भी पढ़िए –
गर्भ में पल रही बेटियों के लिए मंगलकामना , गंगा आरती संग किया दीपदान भी
वाराणसी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने पैरा ओलंपिक में लहराया परचम
बाबा विश्वनाथ का होगा झांकी दर्शन, गर्भगृह में प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति
खबरों को वीडिओ में देखिये –
पूजा की कहानी – गरीबी से लड़ते हुए जीत पर सटीक निशाना
आखिर क्यों … काशी गंगा घाट पर आरती में आये देशी संग विदेशी ने ली भ्रूण हत्या न करने की शपथ
सुनिये जब नाराज पिता ने विधायक को कहा गोली मारने की बात