सभी रहे निरोग के संकल्प संग मेगा स्वास्थ्य कैम्प का समापन

सभी रहे निरोग के संकल्प संग मेगा स्वास्थ्य कैम्प का समापन

 सभी रहे निरोग के संकल्प संग मेगा स्वास्थ्य कैम्प का सम्पन  
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 17 मार्च

ग्रामीण इलाकों में रह रहे आम जनता को बेहरत स्वास्थ्य और देखभाल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “नई सुबह” संस्था ने एक अभियान चला रखा है। अभियान के प्रेणता वरिष्ठ मनोचिकित्सक डाक्टर अजय तिवारी कुशल चिकित्सकों के टीम द्वारा ग्रामीणों को उनके घर पर ही उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने का गुर और स्वस्थ जीवन के मन्त्र को अंगीकार करने का संकल्प दिलाते है। इसी क्रम में मंगलवार को वरिष्ठ मनोचिकित्सक डाक्टर अजय तिवारी के निर्देशन में अखरी चुनार रोड स्थित संस्था कार्यालय में मेगा स्वास्थ कैंप लगाया गया । इस दौरान मौजूद वरिष्ठ डाक्टरों के टीम ने कैंप में आए मरीजों का मुफ्त में तमाम जांच करने के साथ साथ उन्हें रोगों के निदान हेतु मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई। डॉ अजय तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता का अभाव है जिसके कारण वह जाने अनजाने में गंभीर रोग के शिकार हो जाते है ।आजके इस स्वास्थ शिविर का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हम लोगो को उनके स्वास्थ के प्रति जागरूक कर सके ।इस क्रम में लगभग 150 से अधिक ग्रामीणों ने इस स्वास्थ शिविर का लाभ लिया।

इन डाक्टरों की थी उपस्थिति
डॉ संजय चौरसिया , बाल रोग विशेषज्ञ , डॉ यस के सिंह , वरिष्ठ फिजिशियन ,डॉ अमित कुमार तिवारी दन्त रोग विशेषज्ञ , डॉ रीतील सौरभ , स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉ आनंद मिश्रा नेत्र रोग

ग्रामीणों ने कहा
राजेंद्र कहते है घर से निकल कर दूर जाना और उस पर से अच्छे डाक्टरों से दिखाने के लिए पैसे की जरूरत होता है यहाँ हमके फ्री में जांच और दवा मिल। बुजुर्ग सुखिया कहती है कि भैया हो घरे में आदमी आटा चावल जुटाई की पैसा लगा के और काम छोड़ के डाकटर किहा जाई , अच्छा हौव

पढ़िए , विशेष में ……
धर्मनगरी – काशी विश्वनाथ से जुड़ीं अनसुनी सत्य
डेड स्किन संग जले और दाग धब्बे को दूर करता है हरा मटर
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था  …
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर

 

 

यह भी पढ़िए –
मोबाइल की रोशनी में BHU के दन्त विभाग में आपरेशन
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता

 

खबरों को वीडिओ में देखिये –

कैसा दिखेगा काशी में कल का भैंसासुर घाट

सच अमृत कलश की , क्या अभी भी है अमृत कलश का अस्तित्व

शुलटंकेश्वर महादेव – जहां से बदलती हैं गंगा अपनी धार

#Mata_sharada मैहर का नाम कैसे पड़ा क्या गिरा था यहाँ सती का ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!