
नीता अम्बानी – रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने मामले पर जाहिर किया अनभिज्ञता
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 17 मार्च
– बीएचयू की ने अपनी कराई जगहसाई
– संकाय प्रमुख के बयान को बीएचयू प्रवक्ता ने नकारा
– रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने मामले को फर्जी बताया
रिलांयस ग्रुप की नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव से जुड़ा मामला हर दिन नए मोड़ पर खड़ा दिख रहा है जहाँ शनिवार 12 मार्च को अपने बढ़ते कदम को दिखाते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत चलने वाले महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र में नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव पर मौखिक सहमति और फायदे को प्रचारित किया गया था । इस प्रस्ताव की जानकारियां आम हुई और बात छात्रों के बीच आ पहुंची जिसका मंगलवार को छात्रों ने विरोध करते हुए धरना भी दे डाला। जैसे तैसे धरना समाप्त करने में सफल प्रोफ़ेसर कौशल किशोर मिश्र को लगा मामला अब कंट्रोल में है लेकिन बुधवार को एक बार फिर बोतल से जीन बाहर आया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने ani पर ट्वीट कर इस मामले को फर्जी करार दे डाला । ट्वीट में बीएचयू की ओर से विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने संबंधी किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार न करने की भी बात लिखी है। अब तक बीएचयू ने अपना तमाशा बनते देख और मामले के गंभीरता को देखते हुए अपने नये दांव के अनुसार सामाजिक विज्ञान संकाय के संकाय प्रमुख कौशल किशोर के बयान को विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने सिरे से खारिज कर डाली।
जानिये ये है मामला
12 मार्च को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत चलने वाले महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र में रिलायंस इंडस्ट्री की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव भेजा गया था।
ये है रिलायंस ग्रुप का ट्वीट
पढ़िए , विशेष में ……
धर्मनगरी – काशी विश्वनाथ से जुड़ीं अनसुनी सत्य
डेड स्किन संग जले और दाग धब्बे को दूर करता है हरा मटर
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था …
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर
यह भी पढ़िए –
निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारी, बैंकों पर चार दिनों के लिये लटके ताला
व्यापारिक काम्प्लेक्स में आग, दो दमकलों के मदद से आग पर काबू
बीएचयू में पढ़ाती नजर आएगी नीता अंबानी
खबरों को वीडिओ में देखिये –
कैसा दिखेगा काशी में कल का भैंसासुर घाट
सच अमृत कलश की , क्या अभी भी है अमृत कलश का अस्तित्व
शुलटंकेश्वर महादेव – जहां से बदलती हैं गंगा अपनी धार
#Mata_sharada मैहर का नाम कैसे पड़ा क्या गिरा था यहाँ सती का ?