
प्रियंका को अलका राय ने तीसरी बार लिखा पत्र , इमोशनल के साथ आलोचना भी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 17 मार्च
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की महमूदाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक अलका राय ने तीसरी बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर उनपर और पार्टी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी पिछले साल 27 अक्टूबर को अलका राय ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पहला पत्र लिखा था, जिसमे मुख्तार अंसारी को पंजाब सरकार द्वारा बचाये जाने की बात लिखी गयी थी।
आज यानि 15 मार्च को भाजपा विधायक अलका राय द्वारा लिखे पत्र भी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के नाम है। पत्र में मुख्तार के बहाने कांग्रेस पार्टी को घेरने का प्रयास है। पत्र में भाजपा विधायक अलका राय ने अपने साथ पूरे परिवार के जान को खतरा का उलेख्य किया है ।
ये है पत्र का मजमून
आदरणीय महोदया
सादर नमस्कार
एक बार फिर मैं आपसे माफिया मुख्तार अंसारी के मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र प्रेषित कर रही हूं। जैसा कि सर्वविदित है कि एक तरफ आपने माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में संरक्षण देते हुए राज्य अतिथि बनाया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आपकी पंजाब सरकार के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा माफिया मुख्तार अंसारी के मेहमान बनकर उनके गुर्गों के साथ उत्तर प्रदेश में गुपचुप यात्राएं करते हैं।
महोदया, मैं एक विधवा हूं, मुझे लगता था कि एक महिला होने के नाते आप मेरे दर्द को समझेंगी, लेकिन आपने मेरे किसी भी चिट्ठी का जवाब के उलट मुख्तार अंसारी को बचाने के लिए लाखों रुपये के वकील सुप्रीमकोर्ट में जरूर खड़े कर दिए। मेरे साथ जो हुआ या जो घटित हो रहा है, वह अगर आपके साथ हुआ होता तो दर्द का एहसास होता।
महोदया, आपके और आपकी पार्टी के अगाध माफिया प्रेम का उदाहरण सबके सामने है, जिसमें आप और आपकी कांग्रेस पार्टी की शासित पंजाब सरकार एक ओर तो मुख्तार अंसारी को बचा रही है और दूसरी तरफ पंजाब सरकार के जेल मंत्री मुख्तार के शरण में उत्तर प्रदेश घूम रहे हैं। इसलिए अब मुझे अपने और अपने परिवार के जान का खतरा महसूस हो रहा है।मैं एक बार फिर कह रही हूं कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे किसी भी व्यक्ति को अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी और आपके पार्टी की पंजाब सरकार की होगी। आशा है कि आप इस बार मेरे इस पत्र का जवाब देंगी, साथ ही कुछ ठोस कदम उठाएंगी।
पढ़िए , विशेष में ……
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
धर्मनगरी – काशी विश्वनाथ से जुड़ीं अनसुनी सत्य
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था …
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर
यह है मामला
अलका राय के पति कृष्णानंद राय जो गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद के बीजेपी विधायक थे , की वर्ष 2005 में योजनाबद्ध तरीके से गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अलका राय ने मुख्तार अंसारी को हत्या का आरोपी करार करते हुए मुक़दमा कराया था। बाद में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पुरे मामले में निर्दोष करार दिया था फिलहाल मुख्तार अंसारी दूसरे अपराधों में पंजाब की रोपण जेल में बंद है।
यह भी पढ़िए –
प्रियंका को अलका राय ने तीसरी बार लिखा पत्र , इमोशनल के साथ आलोचना भी
नीता अम्बानी – रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने मामले पर जाहिर किया अनभिज्ञता
सभी रहे निरोग के संकल्प संग मेगा स्वास्थ्य कैम्प का समापन
मोबाइल की रोशनी में BHU के दन्त विभाग में आपरेशन
खबरों को वीडिओ में देखिये –
कैसा दिखेगा काशी में कल का भैंसासुर घाट
सच अमृत कलश की , क्या अभी भी है अमृत कलश का अस्तित्व
शुलटंकेश्वर महादेव – जहां से बदलती हैं गंगा अपनी धार
#Mata_sharada मैहर का नाम कैसे पड़ा क्या गिरा था यहाँ सती का ?