
अपराध
बीएचयू छात्रावास से पुलिस ने बंधक एम्बुलेंस चालक को छुड़ाया !
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 27 मार्च
हैरान करने वाला खबर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रावास से जुड़ी है जहाँ से बंधक बनाये गए एम्बुलेंस चालक को छुड़ा कर पुलिस ने दो छात्र को गिरफ्तार किया है। बिरला छात्रावास के इन दोनों छात्र आजमगढ़ और गाजीपुर के निवासी है। इन छात्रों पर विभिन्न धारा में मुक़दमा दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। गिरफ्तार छात्र संदीप सिंह और सौरभ सत्तापक्ष के छात्र संगठन से जुड़े है।
हर महीने लाखो का खेल
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अस्पताल में मरीजों को लाने व ले जाने के लिए लगभग 100 की संख्या में प्राइवेट एम्बुलेंस अपनी सेवा देती है। सूत्रों की माने तो इन सभी एम्बुलेंस चालकों से प्रति महीने सुविधा शुल्क देना जरुरी होता है और न देने वाले को मारपीट संग तमाम परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। इस खेल की जड़ कितनी मजबूत है और कहाँ तक फैला है ये जाँच का विषय हो सकता है लेकिन ये तो तय है कि मामला बेहद गंभीर है।
यह भी पढ़िए –
होलिका दहन , लाभ और उसके राख के फायदे
आईएएस नहीं अब आईपीएस के हवाले पुलिस
मास्क हुआ जरूरी , रात 9 बजे तक ही दुकान खोलने की आजादी
गंभीर आरोप
एम्बुलेंस चालकों की माने तो अस्पताल कैम्पस के आसपास खड़ा करने और मरीज को ले जाने और ले आने के लिए सुविधा शुल्क देना आवश्यक है ऐसा न करने वालों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पुरे मामले में कुछ विश्वविद्यालय के अधिकारियों संग छात्रों का भी भागीदारी रहता है।
पढ़िए , विशेष में ……
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता<a
पुलिस और बीएचयू सुरक्षा अधिकारी का बयान
सूत्रों की माने तो पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पांच व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया था जिसके बाद आज दो छात्रों की गिरफ्तारी बताई गयी , थानाध्यक्ष की माने तो चालक और आरोपी को परिसर के बाहर से पैसे के लेनदेन के दौरान हिरासत में लिया गया। विश्वविद्यालय प्रॉक्टर भी मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते है। लेकिन बिरला हॉस्टल के किस कमरे से हिरासत में लिया गया इस पर गोल गोल जबाब देते है।
खबरों को वीडिओ में देखिये
जानिए वजह , क्यों काशी में महाश्मशान पर शवदाह के दौरान खेलते है होली
बंगलिनियाँ के चक्कर में बाबू पागल हो ज इ बा
वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली