अपने फोटो संग बनवाये होली में डाक टिकट

अपने फोटो संग बनवाये होली में डाक टिकट

होली विशेष
 अपने फोटो संग बनवाये होली में डाक टिकट  
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 27  मार्च
 
– 300 रुपए के खर्च में बनेगी 12 डाक-टिकट

होली का त्यौहार नजदीक आते ही इसका रंग लोगों पर चढ़ने लगा है। हर कोई अपनी होली को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि  डाक विभाग की ‘माई स्टैम्प’ सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।

यह भी पढ़िए –
होलिका दहन , लाभ और उसके राख के फायदे
आईएएस नहीं अब आईपीएस के हवाले पुलिस
मास्क हुआ जरूरी , रात 9 बजे तक ही दुकान खोलने की आजादी

पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी खूबसूरत तस्वीर होगी,वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है,  ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर ‘माई स्टैम्प’ के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।

पढ़िए , विशेष में ……
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता<a

मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट बनवाई जा सकती है। विश्वेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर, वाराणसी के फिलेटलिक ब्यूरो में इसके लिए संपर्क किया जा सकता है।गौरतलब है कि इससे पूर्व डाक विभाग ने  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर ‘माई स्टैम्प’ के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की है। 

खबरों को वीडिओ में देखिये

जानिए वजह , क्यों काशी में महाश्मशान पर शवदाह के दौरान खेलते है होली

बंगलिनियाँ के चक्कर में बाबू पागल हो ज इ बा

वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!