उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर आज सुबह करीब 9 बजे नीली धारियों वाली टीशर्ट पहने और मास्क लगाए शंख द्वार से वीआईपी दर्शन के टिकट काउंटर पर पहुंचा । वीआईपी दर्शन के लिए 250 रुपए की पर्ची ली । जानते हुए कि उसे मंदिर सिक्योरिटी गार्ड और उज्जैन पुलिस पहचान लेगी बावजूद इसके पर्ची पर विकास दुबे और मोबाइल नंबर लिखवाया ।वहां से प्रसाद की दुकान पर अपना बैग रख मंदिर के एक नंबर गेट से प्रवेश किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के दरमियान ये महाकाल शीश नवा चुका था। पुलिस को जांच करने और पक्का होने में दो घंटे लगे पुलिस उसे बाहर लेकर आ रही थी तो उसने चिल्लाकर बोला- मैं ही विकास दुबे कानपुर वाला हूँ । गिरफ्तारी की पहली खबर सुबह 10 बजे आईं कि विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार हुआ है। इसी के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया।
