बनारस में अब तक कुल 330 हॉटस्पॉट में से 156 रेड जोन में, 41 ऑरेंज जोन में तथा 133 ग्रीन जोन में है। जिनमें 197 हॉटस्पॉट एक्टिव है। 8 जुलाई को प्रज्ञा नगर कॉलोनी हॉटस्पॉट ग्रीन जोन से रेड जोन में आ गया। जबकि माधोपुर सिगरा, राजमंदिर कोतवाली, गोपालगंज औसानगंज थाना जैतपुरा, गांधीनगर थाना सिगरा, महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी भेलूपुर, एनआर कॉलोनी थाना कैंट, गिलत बाजार थाना शिवपुर, न्यू गुजराती गली सोनिया थाना सिगरा, चौकाघाट थाना कैंट, लहरतारा थाना मंडुवाडीह तथा कृष्णा अपार्टमेंट महमूरगंज थाना सिगरा सहित 11 हॉटस्पॉट रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गए हैं तथा बाबतपुर एवं गौरीगंज दो हॉटस्पॉट ऑरेंज जॉन से ग्रीन जोन में आ गए हैं। आज छित्तूपुरा शिवपुरवा थाना सिगरा, शिवराज नगर कॉलोनी, शिवा बॉयज हॉस्टल भगवानपुर थाना लंका, एच एस एकेडमी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, अमरा खैरा कंदवा, नवाबगंज दुर्गाकुंड, लोहा मंडी मलदहिया, तुलसीपुर मोहिनी कुंज, उमा निलयन अपार्टमेंट पंचवटी रूट थाना रामनगर, दइतरा बाबा मंदिर हुकूलगंज, शास्त्री नगर ऋषि पोखरा तथा केसरीपुर थाना रोहनिया सहित कुल 12 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।
SHOW LESS