– चक्रव्यूह /innovest /8 जुलाई
वाराणसी दिल दहला देने वाली कानपुर की घटना में मुख्य आरोपी 5 लाख इनामी विकास दुबे का पोस्टर बनारस के रेलवे स्टेशन के अलग अलग प्लेटफार्म के साथ ट्रेन की बोगियों पर भी बुधवार की शाम जीआरपी पुलिस ने चिपकाया और जिसमें के लोगो से अपील किया गया है कि आरोपी को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें जिसके लिए उसे एक दो नहीं पांच लाख इनाम में दिए जाएंगे । कानपुर स्थित चौबेपुर में पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर मुख्य आरोपी विकास दूबे अपने साथियों के साथ फरार है । इस अपराधी की खोज में पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों , शहरों में लगातार दबिश दे रही है। उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली ही हैं। मुख्य आरोपी पर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है।