
मुख्तार अंसारी प्रयागराज की कोर्ट में– मऊ के मोहम्मदाबाद से बहुजन समाज पार्टी से विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल शिफ्ट करने के आदेश की कॉपी प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट पहुंच चुकी है। अब पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को कभी भी उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ से उत्तर प्रदेश की बांदा जिला जेल में शिफ्ट करने का औपचारिक आदेश प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचा है।
आज से 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को लगेगा कोविड-19 का टीका
बनारस के सहायक नगर आयुक्त की सड़क दुर्घटना में मौत--शुक्रवार को सायं चार बजे ऊंज थाना क्षेत्र के वहिदानगर स्थित अंडरपास ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में नगर निगम वाराणसी के सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा की मौत हो गई। जबकि उनके करीबी रिश्तेेेदार अभिषेक तिवारी घायल हो गए । चित्रकूट-भौरी निवासी आशीष ओझा अपने रिश्तेदार अभिषेक तिवारी, पत्नी अनामिका और पुत्री के साथ कार से झूंसी जा रहे थे। लगभग सायं चार बजे सड़क पर सेल्फी लेने के दौरान आ रही दूसरी कार ने दोनों टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से आशीष ओझा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अभिषेक बुरी तरह घायल हो गए।
काशी के घाट पर मूर्खों का महामूर्खों सम्मेलन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ली बैठक दिए निर्देश–
वाराणसी पंहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी, राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। लहरतारा- फुलवरिया फ्लाईओवर का निर्माण कार्य सितंबर, 2021 तक पूरा कराने को कहा। शिवपुर-पिसोर मार्ग को जून तक पूरा कराए जाने को कहा। सामने घाट गंगा पर दोपहिया एवं पैदल चलने वालों के लिए पुल बनाने के लिए निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाये जाने का निर्देश दिया।
शुक्रवार को 223 संक्रमित मिले मिले
काशी की होली – काशी के दशाश्वमेध घाट का नजारा
मंडुआडीह होगा फुल एसी स्टेशन, 2030 तक बनाने का लक्ष्य–बनारस (मंडुआडीह) रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच फर्राटा भरने जा रही बुलेट ट्रेन के लिये कुल 13 स्टेशन बनाये जाएंगे। इसका आखिरी स्टेशन बनारस (मंडुआडीह) बनेगा। यह स्टेशन पूरी तरह वातानुकूलित होगा, जहां विश्व स्तरीय सुविधाएं यात्रियों के लिये मौजूद होंगी। दिल्ली वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर भारत का दूसरा हाईस्पीड रेल कॉरीडोर है।कुल 865 किलोमीटर के दिल्ली वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरीडोर के लिये जनवरी महीने में लिडर तकनीक से सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना की इस्टीमेट लागत अभी 1,71,000 करोड़ रुपये लगायी गयी।
35 करोड़ तक बढ़ा श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का बजट–श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण व विस्तारीकरण परियोजना के दूसरे चरण में निर्माण को 345 करोड़ का बजट पारित किया गया था। इसके बाद हाल के महीनों में कई संशोधन किए गए तो कुछ श्रद्धालु सुविधा के लिहाज से कुछ बिंदु जोड़े भी गए हैं।
पटरी पर फिर दौड़ी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत–46 दिन बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार से संचालन शुरू हो गया। नई दिल्ली से एक्सप्रेस दोपहर में कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची। वंदे भारत के रैक को फुल ओवर हॉलिंग के लिए नई दिल्ली और लखनऊ स्थित आलमबाग कार्यशाला में भेजा गया था और विकल्प के तौर पर तेजस एक्सप्रेस का परिचालन किया गया था।
9 अप्रैल तक हाईकोर्ट बन्द— कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी से विचार करने के बाद निर्णय लिया की ,इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ में आगामी पांच से नौ अप्रैल तक नियमित पीठ(रेगुलर बेंच) नहीं बैठेंगी। इस दौरान केवल महत्वपूर्ण (अर्जेंट) मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पीठ बैठेंगी।