दर्शन कर वापसी में गोली मारकर हत्या

दर्शन कर वापसी में गोली मारकर हत्या


दर्शन कर वापसी में गोली मारकर हत्या
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 5 अप्रैल

– मृतक पूर्व में रोहनियां क्षेत्र का संवाददाता भी रहा
– मुकदमा कर बदमाशों की खोज जारी
– बेलगाम है बदमाश लगातार हो रहे है हत्या

वाराणासी के रोहनिया थानांतर्गत कुरहुआ ईंट भट्ठा के पास सोमवार की रात करीब साढ़े दस बाइक सवार बदमाशों ने एन डी तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। एन डी तिवारी रियल इस्टेट का काम से जुड़े थे और इसी व्यवसाय से जुड़े कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। हमलावरों ने उन्हें पांच गोली मारी, जिसमें तीन सीने की पसली के नीचे व दो गले के पास लगी है। देर रात हुई वारदात के बाद हमलावर आराम से निकल भागे ।

ग्रामीणों के मुताबिक रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी गांव निवासी एनडी तिवारी इन दिनों कुछ उलझन में थे। इसी परिप्रेक्ष्य में वह 15 दिनों से रोज शाम शूलटंकेश्वर मंदिर में जाकर पूजा पाठ कर रहे थे। इसी क्रम में देर शाम गांव के कुछ लड़कों के साथ मंंदिर गए थे, पूजा पाठ करने के बाद रात सवा दस बजे के करीब उनके साथ के लड़के दूसरे रास्ते से घर चले गए जबकि एनडी तिवारी अपनी बाइक से अकेले घर के लिए निकले, इसी बीच ईंट भटठे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और उनसे बात करने लगे। बातचीत चल ही रही थी कि तभी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो वह लहूलुहान होकर गिरे थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व उनके भाई डीपी तिवारी को दी। सूचना के बाद पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने आनन फानन में उनको लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंची, जहां उनकी मौत हो गई। जमीन के धंधे से जुड़े होने के कारण उनका कुछ लोगों से विवाद भी चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि जमीन संबंधी विवाद में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। एनडी तिवारी को एक पुत्र व दो बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि बेटा राजस्थान में पढ़ाई कर रहा है।

यह भी पढ़िए –
कोरोना संक्रमण अपने तेवर में , बीते 24 घंटे में आये सर्वाधिक मरीज
दूसरे चरण में 19 अप्रैल को वाराणसी में वोटिंग , 2 मई को परिणाम
मौत से नाराज परिजनों की दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
यूँ ही आप रहेंगे लापरवाह तो शहर होगा रात के कर्फ्यू साथ

वारदातों का सिलसिला
बनारस में बदमाश बेलगाम हैं, हत्या का सिलसिला शुरू हो गया है। लंका में सरेशाम फल विक्रेता भाइयों पर चाकू से हमला, सारनाथ में गत बुधवार की रात मनीष मिश्रा की हत्या कर शव को रेल लाइन पर फेंक दिया था। गत 28 मार्च की रात बाइक सवार बदमाशों ने मामूली विवाद में किशोर की गोली मारकर हत्या व दो लोगों को घायल कर दिया था। चौबेपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू राजभर की पीट कर हत्या कर दी गई थी।

पढ़िए , विशेष में ……
इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता

खबरों को वीडिओ में देखिये

महामूर्ख सम्मेलन में भीड़ , देर रात तक कवियों ने गुदगुदाया

वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली

जानिए वजह , क्यों काशी में महाश्मशान पर शवदाह के दौरान खेलते है होली

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!