
यूपी में लगी धारा 144– पंचायत चुनाव और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 5 अप्रैल से धारा 144 लगा दिया गया अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है, वहीं चुनाव प्रचार में 5 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है।
सुनिये , युवा अधिवक्ता को आखिर क्यों BHU के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को चूड़ी पहनाने की कर रहा बात
मुख्तार अंसारी के गुर्गो का 50 लाख रुपये का गुंडा टैक्स , दर्ज हुआ मुक़दमा
5 अप्रैल को सुबह का खाता 187 कोरोना संक्रमितों से खुला , रहिये सावधान
पुलिसकर्मियों की टीम पंजाब हुई रवाना – रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के लिए सोमवार की सुबह यूपी पुलिस की टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई इस टीम में दो डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी समेत 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं आईजी चित्रकूट के सत्यनारायण ने बताया उसे बांदा जेल में रखा जाएगा जिसे लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानिए कंटेनमेंट जोन बनाने के नियम , संभलिए क्योंकि सरकार हो रही है सख्त
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए ढाई फीट की महिला ने किया नामांकन- जौनपुर में भाई एक महिला ने वार्ड संख्या 22 बदलापुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया अनीता ने कहा मैं भी जनता का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हूं।
राष्ट्रीय अन्धता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम — जिले का स्वास्थ्य विभाग जिले में आंधता व दृष्टिक्षीणता की दर कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अन्धता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आँख से संबन्धित समस्याओं से ग्रसित व्यक्तियों को निःशुल्क जांच, इलाज और चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है।
महाराष्ट्र में करोना का कहर– मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9857 नए केस सामने आए जबकि 21 लोगों की मौत हुई और 3357 मरीज ठीक हुए अब तक कुल मरीजों की संख्या 462302 हो गई है जबकि सक्रिय 74522, मृतकों का आंकड़ा 11797 हो गया है।