सुनिए क्या कहाँ आज बनारसियों से प्रधानमंत्री ने ….

सुनिए क्या कहाँ आज बनारसियों से प्रधानमंत्री ने ….

  • -आयोजन में मीडिया प्रवेश पर था पाबंदी
  • -आमंत्रण से वंचित तमाम संस्थाओं में नाराजगी
  • -आरोप पहचान के लोगों को ही आमंत्रण
  • -हर हर महादेव और बनारसी बोल से शुरू किया सम्बोधन
प्रधानमंत्री ने आज  पूर्वान्ह् 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद किया । ये वो संस्थाएं थी जो लॉकडाउन के दौरान राशन संग पार्टी को मजबूती प्रदान किया था । सरकारी विभाग के अनुसार 100 से अधिक संस्थाओं ने लॉकडाउन में लगभग 20 लाख फूड पैकेट्स तथा 02 लाख राशन किट्स का वितरण किया था । कुछ संस्थाओं के प्रतिनिधि को अपने अनुभव का प्रधानमंत्री के साथ साझा न कर सकने का मलाल भी रहा  । दूसरे तरफ तमाम ऐसी भी संस्थाएं थी जो इस विकट काल में हर सम्भव प्रयास किया लेकिन उनको न बुलाएं जाने से नाराजगी दिखी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!