रेल कारखाना का केन्‍द्रीय चिकित्सालय बना कोविड अस्‍पताल 

रेल कारखाना का केन्‍द्रीय चिकित्सालय बना कोविड अस्‍पताल 

-innovest news

डीजल रेल इंजन कारखाना के केन्‍द्रीय चिकित्सालय को जिला प्रशासन द्वारा कोविड अस्‍पताल लेवल-। बनाया गया है। इस चिकित्सालय में जिला प्रशासन द्वारा कोविड के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है । अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 90 बेड है जिनमें अभी कुल 39 मरीज भर्ती  है । कोविड अस्‍पताल एस.ओ.पी. के अनुसार सभी मरीज़ों को समु‍चित उपचार दिया जा रहा है तथा उनकी बेहतर देखभाल भी किया जा रहा है । इस अस्‍पताल में मरीज़ों के लिए 9 शौचालय भी हैं, जिनकी नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन सुनिश्चित  किया गया है , साथ ही वार्डों की सफाई एवं सेनेटाइजेशन भी नियमानुसार नियमित रूप से किया जा रहा है । मरीज़ों के भोजन की व्‍यवस्‍था जिला प्रशासन द्वारा संभाला जा रहा है । मरिजों के सुविधानसर गर्म पानी इत्‍यादि की जरूरत पर तत्‍काल उपलब्‍धता सुनिश्चित कराई जा रही है । मरीज़ों के उपचार एवं उनकी व्‍यवस्‍थाओं के लिए  जिला प्रशासन द्वारा बेहतर समन्‍वय स्थापित कर उन्हें खुशनुमा माहौल प्रदान किया जाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!