अप्रैल 11, 2021 – खबरें फ़टाफ़ट में पढ़िए सात खास खबरें

अप्रैल 11, 2021 – खबरें फ़टाफ़ट में पढ़िए सात खास खबरें

@ अप्रैल 11, 2021 – खबरें फ़टाफ़ट में पढ़िए सात खास खबरें 

@ – जिले में पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन – जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की 16 हजार डोज शनिवार को पहुंच गई। रविवार से सभी बूथों पर टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल, गुरुवार को वैक्सीन की डोज समाप्त हो गई थी। इसके चलते बूथों पर दो दिनों तक टीकाकरण बंद रहा। इससे बढ़ते संक्रमण के दौर में लोग सशंकित हो उठे थे। वैक्सीन की उपलब्धता से लोगों ने राहत महसूस किया है।

@ – पक्षकार को मिली सुरक्षा – विश्वनाथ मंदिरपक्षकार हरिहर पांडेय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। वहीं अभी तक इस मामले में तहरीर न मिलने पर एडिशनल CP मुख्यालय एवं अपराध अखिलेश कुमार ने मोबाइल की सीडीआर से अपने स्तर पर जांच की बात कही है ।

@ -पंचायत चुनाव – पंचायत चुनाव के लिए 17416 लोगों ने नामांकन किया है। रविवार को नाम वापसी दोपहर तीन बजे तक होगी। इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। इस बार ग्राम प्रधान के 694 पद के लिए 5432 नॉमांकन तो वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए निर्धारित 8978 पद के लिए 6314 पर्चा भरा गया है। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के 40 पद के 711 व् क्षेत्र पंचायत सदस्य 1007 पद के लिए 4959 ने चुनाव मैदान में ताल ठोंकी है।

@ – शारजाह से लाया गया 33 लाख का सोना –लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। कस्टम विभाग की टीम ने यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर शारजाह से वाराणसी पहुंचे बिहार निवासी एक व्यक्ति के पास से मिले कॉफी ग्राइंडर और एग्ज़ॉस्ट फैन की मोटर में छुपाकर लाये जा रहे 33 लाख से अधिक के सोने को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

@ – निवर्तमान प्रधान गोली मारी – बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव के निवर्तमान प्रधान पप्पू यादव को बदमाशों ने गोली मार दी। प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व प्रधान बड़ागांव से अपने घर वापस लौट रहे थे कि सैरा गांव के समीप बदमाशों द्वारा उन्हें गोली मार दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पहले घायलावस्था में उन्हें हरहुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां से चिकित्सकों ने सिंह मेडिकल के लिए रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने निवर्तमान प्रधान को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष है।

@ -विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश व मंगला आरती पर लगी रोक- कोविड-19 मण के बढ़ते मामलों के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और रात्रि कर्फ्यू के चलते मंदिर में रोजाना सुबह होने वाली मंगला आरती में भी श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे साथ ही श्रद्धालुओं को बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

@ – यमराज की अपील मास्क है जरूरी – कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कलाकार ने यमराज बनकर लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहे हैं इस शख्स के हाथ में एक पोस्टर पर लिखा है ‘धरती वासियों हमारा वर्क लोड मत बढ़ाओ मास्क लगाओ और सोशल डिस्टेंसिंग रखो ‘

इन्हें भी पढ़िए –

एक्शन में मुख्य विकास अधिकारी , 169 अधिकारियों का काटा वेतन

बीते 24 घंटे में 1176 संक्रमित आये सामने ,1 की मौत के साथ मौत आंकड़ा 398

मतदान तिथि 19 अप्रैल को वाराणसी में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र , जानिये क्यों है ये ख़ास , क्या मिलता है फल

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!