
एक्शन में मुख्य विकास अधिकारी , 169 अधिकारियों का काटा वेतन
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 10 अप्रैल
– 169 मतदान अधिकारी पर गिरी गाज
– प्रशिक्षण मे 38 पीठासीन अधिकारी, 50 प्रथम मतदान अधिकारी , 52 द्वित्तीय मतदान अधिकारी तथा 29 तृतीय मतदान अधिकारी थे अनुपस्थित
– अगली बार अनुपस्थित होने पर होगा FIR
वाराणसी मुख्य विकास अधिकारी ने 168 कर्मचारियों का एक दिन के वेतन काटने का आदेश देते हुए अगले बार अनुपस्थित होने पर उनके विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 12 ख घ तथा भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 174 के अंतर्गत संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया। दरअसल त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021के क्रम में आज शनिवार को यूपी कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण मे 38 पीठासीन अधिकारी, 50 प्रथम मतदान अधिकारी , 52 द्वित्तीय मतदान अधिकारी तथा 29 तृतीय मतदान अधिकारी, इस प्रकार कुल 169 मतदान अधिकारी अनुपस्थित होने के कारण एक्शन में दिखे ।
यह भी पढ़िए –
एक्शन में मुख्य विकास अधिकारी , 169 अधिकारियों का काटा वेतन
बीते 24 घंटे में 1176 संक्रमित आये सामने ,1 की मौत के साथ मौत आंकड़ा 398
मतदान तिथि 19 अप्रैल को वाराणसी में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र , जानिये क्यों है ये ख़ास , क्या मिलता है फल
9 अप्रैल – संक्रमितों की संख्या 4404 पहुंची , जबकि नए संक्रमितों …..
हनी ट्रैप – वर्दी में ब्लैकमेलर
यही नहीं निरीक्षण के समय कुछ कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण गंभीरता पूर्वक न लिए जाने एवं फोन से वार्ता करते हुए पाए जाने पर उन्हें पुन: द्वितीय पाली में प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया। रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज के समस्त कंप्यूटर अनुदेशक द्वारा प्रशिक्षण कार्य ठीक ढंग से प्रोजेक्टर को ना चलाने हेतु एवं कार्य में चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने के कारण सभी अनुदेशकों का दिनांक10-4-2021का वेतन रोकने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जो मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं और किन्ही कारण से प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सके हैं उनके लिए अंतिम अवसर देते हुए उनका प्रशिक्षण 13 अप्रैल को यथा स्थान प्रथम सत्र में प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
पढ़िए , विशेष में ……
इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता