
@ अप्रैल 12, 2021 – खबरें फ़टाफ़ट में पढ़िए सात खास खबरें
@ सोमवती अमावस्या – यानि सोमवार के दिन पड़ने वाला अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते है। इस दिन पीपल के पेड़ो की महिलाये विधि पूर्वक पूजन अर्चन कर सुहाग की आशीष मांगती है । पूजन की शुरुआत बेसन और आटे के बने घोल के छाप से होता है जिसके बाद छापे पर सिंदूर लगाकर धुप नैवेद्य और फुल अर्पण करने के बाद पेड़ का कोई भी प्रिय वास्तु या सामान से १ ० ८ फेरे लिए जाते है ..और अंत में भगवान् विष्णु से अपने पति के लिए उतम स्वास्थ्य की वर मागे जाते है
@ – सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि छात्रसंघ चुनाव नतीजा-
सम्पूर्णानन्द विश्विद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का दबदबा कायम है। दोपहर 2 बजे तक हुए 50 प्रतिशत मतदान मं एनएसयूआई प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। वहीं एबीवीपी का एक भी प्रत्याशी ने जीत हासिल नहीं की। इतना ही नहीं संकाय के सभी 7 पदों पर एनएसयूआई के ही समर्थित प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है।
@ बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित – आराजी लाईन विकास खण्ड की नगीना सिंह पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई । नगीना सिंह पटेल आराजी लाईन ब्लॉक प्रमुख पद के प्रबल दावेदारों में से एक है।
@ आजमगढ़ में रात्रिकालीन कर्फ्यू – आजमगढ़ जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। पहले से वाराणसी, बलिया, जौनपुर जनपदों में रात का कर्फ्यू जारी है ।
@ हत्या के कारण चुनाव स्थगित – पिंडरा ब्लाक स्थित इंदरपुर के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी विजेंद्र कुमार यादव की नामांकन के बाद हत्या होने से गांव की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर गई है। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में पत्र भेजा गया है। इसी क्रम में रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। अब वाराणसी जिले की 694 नहीं बल्कि 693 पदों पर प्रधानी का चुनाव होगा।
@ टीका उत्सव का पहला दिन – रविवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों, निजी अस्पतालों में 5852 लाभार्थियों का टीकाकरण लगा । इसमें से 5331 को प्रथम डोज तथा 521 को दूसरी डोज़ लगायी गयी । 60 वर्ष से ऊपर 1102 को पहली डोज़ व 100 को दूसरी डोज लगाई गयी । वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 4132 को पहली डोज तथा 343 को दूसरी डोज का टीकाकरण हुआ।
@ मिर्जापुर में नाइट कर्फ्यू – विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं को भी छूट नहीं, रात नौ से सुबह छह बजे के बीच निकलने पर रोक।
यह भी पढ़िए –
शाम 4 बजे के बाद गंगा घाट पर पहरा ,जाना हुआ प्रतिबंधित , पार्क के दरवाजे भी चार बजे
कोरोना – सोमवार को मंत्रिमंडल ले सकता है कठोर फैसला
रमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए न हो परेशान , 3 दिनों में होगा सर्व सुलभ
रविवार को 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा सारा रिकार्ड , 6725 के पास पहुंचा संक्रमितों की संख्या ……
सीएम के ट्वीट – धार्मिक स्थलों पर 5 से ज्यादा लोगो के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
अप्रैल 11, 2021 – खबरें फ़टाफ़ट में पढ़िए सात खास खबरें