
व्यापारियों ने वीकेंड कर्फ्यू के साथ, पुलिस कमिश्नर का था निवेदन
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 15 अप्रैल
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवं इसकी चेन तोड़ने के लिए कुछ दिनों के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निवेदन को
व्यापारिक संगठनों स्वीकार करते हुए महानगर उद्योग व्यापार समिति ने अपने 60 संगठनों संग सप्ताह में 2 दिनों के लिए बंद करने के लिए तैयार होने की बात दुहरायी है।
ये है वीकेंड कर्फ्यू के समर्थक संगठन
दशाश्वमेध व्यापार मंडल, हथुआ मार्केट व्यवसायिक संघ, श्री व्यापार मंडल पांडेपुर, वाराणसी सराफा एसोसिएशन, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, श्री व्यापार मंडल रामनगर, लोहा व्यापार मंडल मलदहिया ,मडवाडीह व्यापार मंडल ,वाराणसी फर्नीचर व्यापार मंडल, वाराणसी किराना व्यापार समिति, बड़ा गणेश लोहटिया व्यापार मंडल ,टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन, काशी रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन , वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल, बंगाली टोला व्यापार मंडल, मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल, भोजूबीर व्यापार मंडल ,सारनाथ व्यापार समिति, काशी इलेक्ट्रिक डीलर एसोसिएशन, वाराणसी टेंट व्यवसाई एसोसिएशन, जरी व्यापार मंडल, चेतगंज व्यवसाई समिति ,काशी गल्ला फरिया संघ विशेश्वरगंज, वाराणसी पाइप थोक विक्रेता समिति, नदेसर धौसाबाद ऑटो पार्ट्स समिति ,चेतगंज किराना व्यापार समिति, चांदपुर उद्योग व्यापार मंडल, पूर्वांचल बिल्डर एसोसिएशन, वाराणसी फोटोग्राफर एसोसिएशन, मां जालपा देवी व्यापार समिति, बेलवा बाबा लमही व्यापार समिति, वरुणा क्षेत्र व्यापार मंडल, नई बाजार सारनाथ व्यापार समिति, बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बनारस होटल एसोसिएशन, बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, वाराणसी बर्तन व्यवसाई समिति,लहुराबीर व्यापार मंडल आदि ने 2 दिनों के लॉकडाउन पर अपनी पूर्ण सहमति दिया है।
ये भी दिया गया सुझाव
व्यापारिक संगठनों ने इस वर्तमान परिस्थिति में पूरे शहर को शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे से सोमवार प्रातः 6:00 बजे तक पूर्णतया लाकडाउन लगाया जाए इस दरम्यान केवल आवश्यक सेवाएं एवं दवा की कुछ निश्चित दुकानों को एक निश्चित समय खुलने की अनुमति दी जाए एवं साथ ही कोरोना मरीजो की सुविधा के लिए शहर के सभी कोविड सेंटर में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए , रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी रोकी जाए एवं डॉक्टर व अधिकारियों की फोन पर उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने का भी अनुरोध किया ।
टेलीफोनिक वार्ता में थे ये थे शामिल
सरंक्षक नारायण खेमका ,अध्यक्ष प्रेम नाथ मिश्र, महामंत्री अशोक जायसवाल, उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा , राजेश भाटिया, अनुज डिडवानिया , राकेश जायसवाल, रवि सर्राफ, मनीष गुप्ता, राहुल मेहता, पंकज अग्रवाल, दिलीप तुलसियानी, सुरेश तुलस्यान, अजय जयसवाल (बबलू,), महेश्वर सिंह, भास्कर केसरी, रजनीश कनौजिया , कौशल तिवारी,अशोक कसेरा, शैलेश जायसवाल, भगवान दास जायसवाल, आदि लोग थे।
दर्शन यात्रा – तीसरा दिन
सौभाग्य गौरी – सौभाग्य को बनाये रखने वाली माता
दर्शन यात्रा – दूसरा दिन
ज्येष्ठा गौरी – उपासना से तप, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य भाव में वृद्धि
चैत्र नवरात्र का पहला दिन दर्शन माता मुख निर्मालिका गौरी की
– नव गठित मंत्रिमंडल का जाने हाल , क्या होगा भला और कितना नुकसान
https://innovest.co.in/9519/
BHU अस्पताल और ट्रामा सेंटर का OPD बंद
यह भी पढ़िए –
Corona update 15 april – विकट है हालात , जरूरत हो तो ही बाहर निकले
14 अप्रैल की दिनभर का कोरोना ब्रेक – हर दिन ” कोरोना अभी अभी ” में
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
पढ़िए , विशेष में ……
13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र , जानिये क्यों है ये ख़ास , क्या मिलता है फल
इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
12 तक की स्कूल 30 अप्रैल तक बंद , कोचिंग भी