कोरोना की दिनभर की बड़ी जानकारियां – कोरोना अभी अभी से

कोरोना की दिनभर की बड़ी जानकारियां – कोरोना अभी अभी से

 

कोरोना की दिनभर की बड़ी जानकारियां – दिल्ली से आपके शहर तक
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 15 अप्रैल

 

देश की राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी गयी है । जी शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा । मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद ,30 प्रतिशत क्षमता पर सिनेमा हॉल और रेस्त्रां केवल होम डिलीवरी जर सकेगा। साप्ताहिक बाजार बारी-बारी से खुलने के साथ दूसरे राज्यों से आने जाने की छूट है ।

यू पी कोरोना में नम्बर दो पर

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को सुबह 8 बजे तक  बीते 24 घंटों में देश में 2,00,739 संक्रमित है । जबकि महाराष्ट्र में 58,952 और  यूपी में 20,439 का है। बीते 24 घंटे में ही एक्टिव केसों की संख्या में 1,06,173 का इजाफा हुआ है। सर्वाधिक 5 राज्यों से 67.16 फीसदी केस मिले हैं, इनमें महाराष्ट्र, यूपी, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल शामिल हैं।

 

 

बंगाल में चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने 16 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई कर स्पस्ट कर दिया की बाकी के चार चरणों का चुनाव नियत तिथि को होगी । इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीईओ और राज्य में सभी जिलाधिकारियों को चुनाव के बाकी चार चरणों में प्रचार के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

नीट पीजी परीक्षा स्थगित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर नीट पीजी परीक्षा स्थगित हो गई है। नई परीक्षा तिथि की घोषणा स्थिति की समीक्षा के बाद होगी । देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी। जिसमें 1.70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

 

 

जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर आक्सीजन डीलर्स की बैठक

जिलाधिकारी ने कोरोना के विकराल रूप धारण करने के कारण आक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति  करने वालों को 24 घण्टे सप्लाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है आगे कहा कि कोविड अस्पतालो को पहले कोविड अस्पतालों को और होम डिलीवरी को  द्वितीय प्राथमिकता पर सप्लाई दी जाय ।

 

बनारस सहित 10  जिला में रात्रि कर्फ्यू अब रात आठ से सुबह सात बजे तक 

पहले मुम्बई आज दिल्ली के बाद अब यूपी सरकार ने भी  बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी ने कई जिलों पर सख्ती दिखाते हुए कठोर आदेश दिया है। जिसके तहत लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर सहित सभी 10 जिला जहां कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है साथ ही जहाँ  2000 से अधिक एक्टिव केस हैं वहां रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू किये जाने की आदेश जारी किया है। ये आदेश आज ही रात से लागू होंगे । बताते चले 15 अप्रैल को  प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 20,510 नए संक्रमित मरीज सामने आये हैं।

 

विश्वेश्वरगंज स्थित किराना मंडी में 19 से 24 अप्रैल तक बंद

वाराणसी किराना व्यापार समिति ने पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी विश्वेश्वरगंज को बंद करने का फैसला किया है। एलान किया है कि मंडी के व्यापारियों को कोरोना से बचाने के लिए 19 से 24 अप्रैल तक पूर्ण बंदी रहेगी यानी लॉकडाउन रहेगा।

दो दिन पहड़िया बाजार रहेगा बंद

पहड़िया व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि वे शनिवार व रविवार को पूर्णतः बंदी करेंगे। ये दौरान केवल दूध व सब्जी की दुकान सुबह सात बजे से दस बजे तक खोली जाएंगी। दो दिन की बंदी में कोई भी दुकानदार अपनी दुकान नही खोलेगा। मिठाई की दुकान जैसे कच्चे माल का काम करने वालो को भी सुझाव दिया है कि वे अपनी तैयारी पहले से ही कर ले। बन्दी के दौरान किसी प्रकार का बहाना नही बनाएंगे।

सराफ़ा व्यावसायियों ने वीकेंड लॉकडाऊन का लिया फैसला

सराफा व्यापार मंडल समिति द्वारा वाराणसी क्षेत्र की समस्त दुकानें 2 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है । ये बन्दी शुक्रवार रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रातः 8 बजे तक बंद रहेगा । सराफ़ा व्यापार मंडल समिति ने 2 दिनों तक अपने घर में रहने की लोगों से की अपील


दर्शन यात्रा – तीसरा दिन
सौभाग्य गौरी – सौभाग्य को बनाये रखने वाली माता

 

दर्शन यात्रा – दूसरा दिन
ज्येष्ठा गौरी – उपासना से तप, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य भाव में वृद्धि

 

चैत्र नवरात्र का पहला दिन दर्शन माता मुख निर्मालिका गौरी की

 

– नव गठित मंत्रिमंडल का जाने हाल , क्या होगा भला और कितना नुकसान

https://innovest.co.in/9519/

 

BHU अस्पताल और ट्रामा सेंटर का OPD बंद

 

यह भी पढ़िए –

कोरोना की दिनभर की बड़ी जानकारियां – कोरोना अभी अभी से

व्यापारियों ने वीकेंड कर्फ्यू के साथ, पुलिस कमिश्नर का था निवेदन

15 अप्रैल कोरोना – गुरूवार अब तक का सबसे भारी दिन , 2484 सामने आये संक्रमित

कोरोना संक्रमण के कारण टलीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, 20 मई के बाद तय होगी नई तारीख

Corona update 15 april – विकट है हालात , जरूरत हो तो ही बाहर निकले

 

 

पढ़िए , विशेष में ……

13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र , जानिये क्यों है ये ख़ास , क्या मिलता है फल

इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत

पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता

 

 

12 तक की स्कूल 30 अप्रैल तक बंद , कोचिंग भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!