
जानिये क्या खुला और क्या रहेगा बंद , शनिवार और रविवार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 16 अप्रैल
वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को खुद को , परिवार को और अपने परिचितों को सुरक्षित रखने के लिए सभी को अपने अपने घरों में रहना ही है। ये हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि हालात बेहद खराब हो चूका है। अस्पताल में बेड नहीं , जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन नहीं है …. और तो और श्मशान भी खाली नहीं ……
जनाब घर में रहिये ….सुरक्षित रहिये , डरिये कोरोना से , बचिए कोरोना से
रहेगी बंद
– दवा की होल सेल सप्तसागर मंडी बंद
– सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस
– सभी छोटी बड़ी दुकानें
– रेस्ट्रा , मॉल और सिनेमाहाल
– क्लब सहित मनोरंजन के सभी स्थान
खुले रहेंगे
– दवा की सभी रिटेल दुकान,
– पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी,
– रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की कैंटीन
– न्यूज़पेपर एजेंसी, मोबाइल कंपनियों के आफिस, कूरियर, ट्रांसपोर्ट आफिस, ई- कामर्स आफिस
– न्यूज़पेपर हॉकर्स और न्यूज़पेपर गाड़ियां भी चलेगी
– सभी फैक्ट्रियां – लॉन जहाँ शादी या अन्य आयोजन है
( खुले में 100 और बंद स्थान में 50 व्यक्तियों की छूट , सब कुछ रात 8 पहले )
दर्शन यात्रा – तीसरा दिन
सौभाग्य गौरी – सौभाग्य को बनाये रखने वाली माता
दर्शन यात्रा – दूसरा दिन
ज्येष्ठा गौरी – उपासना से तप, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य भाव में वृद्धि
चैत्र नवरात्र का पहला दिन दर्शन माता मुख निर्मालिका गौरी की
– नव गठित मंत्रिमंडल का जाने हाल , क्या होगा भला और कितना नुकसान
https://innovest.co.in/9519/
BHU अस्पताल और ट्रामा सेंटर का OPD बंद
यह भी पढ़िए –
2002 संक्रमितों का हुआ पहचान , 6 की मौत , कोरोना का कहर
कोरोना …..ब्रेक , पढ़िए कोरोना का जारी कहर
16 अप्रैल – 948 कोरोना संक्रमित सुबह – सवेरे
Corona update 15 april – विकट है हालात , जरूरत हो तो ही बाहर निकले
पढ़िए , विशेष में ……
13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र , जानिये क्यों है ये ख़ास , क्या मिलता है फल
इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
12 तक की स्कूल 30 अप्रैल तक बंद , कोचिंग भी