खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

@  मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति पर 15 मई तक रोक– उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्योगों को होने वाली मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति पर 15 मई तक रोक लगा दी है इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त अनीता सिंह द्वारा जारी आदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ने का जिक्र किया गया है।

यूपी में 24 घंटों में मिले कोविड-19 के सर्वाधिक मामले – उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के रिकॉर्ड 27426 नए मामले सामने आए और यह अब तक प्रदेश में 1 दिन में मिलने वाले मरीजों का सर्वाधिक आंकड़ा है कोविड-19 के चलते प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की मौत भी हुई वहीं प्रदेश भर में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1,50,676 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के कारण टलीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, 20 मई के बाद तय होगी नई तारीख

रविवार को 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा सारा रिकार्ड , 6725 के पास पहुंचा संक्रमितों की संख्या ……

आरोपी नीरव मोदी का प्रत्यर्पण- यूके के गृह मंत्री पटेल ने रुपया 14 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है इससे पहले यूके की एक अदालत ने मोदी को भारत को सौंपने का आदेश देते हुए कहा था कि आर्थर रोड जेल उनके लिए उपयुक्त है और भारत भेजने पर उनकी आत्महत्या का जोखिम नहीं है।

500 से 600 बेड वाले 2 कोविड – 19 अस्पताल- कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को डीआरडीओ के टीम उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचकर और अलग-अलग स्थानों पर 500 से 600 बेड क्षमता वाले दो कोविड-19 अस्पताल तैयार करेगी गौरतलब है कि गुरुवार को लखनऊ में कोविड-19 के 5183 मरीज मिले जबकि पूरे राज्य में कुल 22439 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मास्क ना पहनने पर वसूला जाएगा जुर्माना – कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य भर में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है इस दौरान आवश्यक सेवाओं सुविधाओं को छूट मिलेगी वहीं सरकार ने कहा है कि बिना मास्क के पहली बार पकड़े जाने पर व्यक्ति को रुपया 1000 जुर्माना देना होगा जबकि दोबारा पकड़े जाने पर 10000 का जुर्माना वसूला जाएगा।

कोविड-19 के हवा के माध्यम से फैलने के पुख्ता प्रमाण मौजूद – लैंसेट में प्रकाशित नए आकलन के अनुसार इस बात के तर्क युक्त और पुख्ता प्रमाण है कि कोविड-19 का कारण बनने वाला SARS CoV- 2 वायरस मुख्य रूप से हवा के माध्यम से फैलता है इसके समर्थन के लिए आकलन में 10 वैज्ञानिक तर्क सामने रखे गए आकलन के अनुसार वायरस का प्रसार खुली जगहों के मुकाबले बंद जगहों पर ज्यादा होता है।

@  श्मशान घाटों पर लगी है शवों की लम्बी लाइन, लकड़ी की कमी– कोविड से मरने वाले मरीज़ों को हरिश्चंद्र घाट पर जलाया जा रहा है। गैस द्वारा चलने वाले शवदाह गृह के बाहर अव्यवस्थाओं का बोल बाला है साथ ही लम्बी वोटिंग लिस्ट भी है। वहीं मणिकर्णिका महाश्मशान पर रोज़ 150 शवों का दाह संस्कार हो रहा है शवदाह स्थल के विश्वनाथ कॉरिडोर में अधिग्रहण होने के बाद जगह की कमी की वजह से काफी समय बाद लोगों का शवदाह के लिए नंबर आ रहा है।  विश्वनाथ कॉरिडोर में यहां का हिस्सा जाने से लाशों को जलाने के स्थल की कमी हो गयी है, जिसकी वजह से शवों को लेकर आने वाले शवयात्रियों को 4 से 5 घंटे लग रहे हैं। इस समय गर्मी की वजह से शवों की संख्या ज़्यादा है।  इसके अलावा कॉरिडोर में कुछ जगह जाने से एक बार में सिर्फ 20 से 25 लाशें जल रही है।

जानिये क्या खुला और क्या रहेगा बंद , शनिवार और रविवार

कोरोना  …..ब्रेक  , पढ़िए कोरोना का जारी कहर

व्यापारियों ने वीकेंड कर्फ्यू के साथ, पुलिस कमिश्नर का था निवेदन
बनारस डीएम का फरमान , शनिवार और रविवार को बंद रहेगा सारा कामधाम

नवरात्र का तीसरा दिन – सौभाग्य गौरी , सौभाग्य को बनाये रखने वाली माता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!