चक्रव्यूह / innovest / 10 जुलाई
वाराणसी पहुंचे भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर बड़ा सवाल खड़ा किया है, ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विकास दुबे का एनकाउंटर कराया है, ताकि उनके विधायक और मंत्रियों को बचाया जा सके साथ में इसमें जो भी बड़े अधिकारी संलिप्त है उन्हें बचाने के लिए विकास दुबे का एनकाउंटर किया गया। अगर विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तो उसे कोट ले जाना चाहिए था और 10 दिनों के अंदर उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए था।उन्होंने कहा कि विकास दुबे का फर्जी एनकाउंटर किया गया है, कई नामी बड़े चेहरे सामने आ जाते उन्हीं को छुपाने के लिए विकास दुबे का एनकाउंटर किया गया है। सरकार के इशारे पर मध्यप्रदेश में उसकी गिरफ्तारी हुई,सवाल यह भी है कि आखिर विकास दुबे मध्यप्रदेश कैसे पहुंच गया इसमें मध्य प्रदेश सरकार और बीजेपी यानी भारतीय झूठ पार्टी की मिलिभगत थी। ओमप्रकाश राजभर ने इस पूरे प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की उन्होंने कहा कि इस जांच के बाद ही इस फर्जी एनकाउंटर का खुलासा हो पाएगा और जो भी बड़े और नामी चेहरे हैं वह सब बेनकाब हो जाएंगे। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को घेरे में लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव के कारण प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और इन्हीं के नाम पर गुंडाराज खत्म करने की बात कही लेकिन आज उत्तर प्रदेश गुंडा मुक्त नहीं बल्कि गुंडा युक्त राज्य बन चुका है।