चक्रव्यूह / innovest / 10 जुलाई
वाराणसी – कोरोना संक्रमण ने जीवन शैली को अस्त-व्यस्त करते हुए आम जन को शारीरिक , मानसिक व आर्थिक रूप से कमज़ोर करता नजर आ रहा है। एक ओर महामारी से ग्रसित लोगों का मिलना और उसी हॉटस्पॉट एरिया से निकलकर अपने कारोबार व दुकानदारी करने के लिए लोगों का प्रतिदिन आना जाना । ये एक बड़ा भयावक स्थिति पैदा करने जैसा है। संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य के सूचना पर नगर निगम द्वारा उस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए बांस बल्लियों से घेरकर लॉक कर दिये जा रहा का रस्म अदायगी होता है । वही दूसरी तरफ प्रशासन की सुस्ती सामने नजर आ रही है। तभी तो हॉटस्पॉट एरिया से बेधड़क निकलकर दुकानदारी करने के लिए दुकानदार एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के काम कर रहे हैं और तो कुछ क्षेत्रो में संक्रमित मिलने के बाद भी बांस बल्ली नहीं लगाया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ,कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी कुछ एरिया को सील नही किया गया। जिससे तेजी से संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। दर्जनों
एरिया में भेलूपुर के विजयानगरम कॉलोनी , काशमीरीगंज, खोजवां ,रविन्द्रपुरी, केवल्यधाम, ब्रम्हानन्द कालोनी, सोनारपुरा आदि क्षेत्रों में घोर लापरवाही देखने को मिली है। जिसके चलते लोगों को शारीरिक , मानसिक व आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिला जिला प्रशासन को ऐसे हॉटस्पॉट एरिया और संक्रमित लोगों को तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराने के साथ-साथ पुलिस तैनाती भी करना होगा । ताकि आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जा सके।