@बनारस – 6 बड़ी खबरें  शाम 6 बजे

@बनारस – 6 बड़ी खबरें शाम 6 बजे

@बनारस -1
यूपी में फिर से 13 जुलाई तक लॉकडाउन, सिर्फ अस्पताल और जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी
Innovest Desk

लखनऊ।कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। 10 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सामान की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहेंगे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में समस्त कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तिओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। रेलवे का आवागमन भी पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। वहीं रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

@बनारस -2
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
Innovest Desk

सावन माह के आरंभ होते ही मानसून ने भी अपनी पूरी दस्तक दे दी है पिछले सोमवार से शायद ही कोई दिन ऐसा गया है जिस दिन जनपद में झमाझम बारिश नहीं हुई हो।एक तरफ इस बारिश ने मौसम को सुहाना ,ठंडक भरा बना दिया तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर होने वाले जलजमाव व उफनते नालो के पानी ने निगम प्रशासन की तैयारियों के पोल खोल दिए है। लगातार हो रही बारिश के कारण अब गंगा के जल स्तर में भी बढ़ाव दर्ज किया जा रहा है ।आपको बताते चले कि केंद्रीय मौसम विभाग ने गुरुवार की शाम 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक भारी बारिश का फारकास्ट जारी किया था। इस फारकास्ट के अगले ही दिन शुक्रवार को महादेव की नगरी काशी में जमकर वर्षा हुई। केंद्रीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 9 से 12 जुलाई तक विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

@बनारस -3
आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से 3 झुलसी,एक की मौत
Innovest Desk

जंसा थाना क्षेत्र के लहिया भतसार गांव मे आज दोपहर झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से उसमें बैठी प्रमिला पटेल पत्नी राजेश पटेल की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य हीरावती पटेल,फूलपत्ती पटेल व तार देवी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो की हालत स्थिर है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के सुरेन्द्र कुमार पटेल के खेत में धान की रोपाई करने परिवार की महिलाएं गईं थी। जब धान की रोपाई कर रही थी, उसी समय बरसात होने लगी। इससे रोपाई करने वाली परिवार की महिलाएं पास ही एक झोपड़ी में बैठ कर आराम करने लगी। उसी समय अचानक आकाशीय बिजली चिकित्सकों ने प्रमिला गिरने से उसकी चपेट मे आ गई। सूचना पाकर पुलिस व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा दैवीय आपदा राहत राशि परिवार को दिलाने का भरोसा दिया।

@बनारस -4
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जाना आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल
Innovest Desk

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज कमिश्नरी स्थित एनआईसी सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों के सुविधाओं के बाबत विस्तृत संवाद किया।इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों में पारिवारिक संस्कार पैदा करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों पर पापा-मम्मी, दादा-दादी, मामा-मामी, नाना-नानी सहित अन्य प्रमुख पारिवारिक सदस्यों की जानकारी के बाबत चित्र एवं संबंधों को पेंटिंग कराए जाने का निर्देश दिया साथ ही सबसे अपील किया की सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में बने आंगनबाड़ी केंद्रों में हमेशा जाए वहां की व्यवस्था को देखे और अपने परिवार के किसी एक सदस्य का जन्मदिन जरूर वहा मनाए।

@बनारस -5
ट्रक के चपेट मे आने से युवक की मौत
Innovest Desk

बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित फत्तेपुर गांव के समीप आज सुबह मोपेड पर सब्जी लादकर मंडी में बेचने जा रहे फूलपुर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर गांव निवासी दिलिप की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ कर भाग निकला। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के किसान पिता रामबली पटेल सहित परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा एवं अविवाहित था।

@बनारस -6
करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
Innovest Desk

सारनाथ थाना क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी स्थित संतोष पांडेय के निर्माणधीन मकान में काम कर रहे संपत राजभर नामक मजदूर की करेंट की चपेट मे आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संपत छत पर बैठकर मशीन से सरिया काट रहा था इस दौरान करेंट की चपेट मे आ गया ।जिसके बाद उसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह मौके पर पहुंच हंगामा करने लगे ।जिसके बाद संबंधित मकानमालिक द्वारा 50000 रुपए की मदद करने के बाद शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!