27 अप्रैल  – खबरें जो खास रही

27 अप्रैल – खबरें जो खास रही

 व्यापारियों की शानदार पहल – मारामारी के बीच एक राहत की खबर ये है कि मलदहिया लोहा व्यापार मंडल के सदस्य अपने प्रयासों से 65 हजार रुपये मूल्य के ताइवान से 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन मंगवा रहा हैं। ये मशीनें कोरोना पीड़ितों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। दो दिनों के अंदर बनारस भी पहुंच जाएंगी।

@ 24 घंटे में कोविड-19 कहर – उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड- पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 352991 नए मामले सामने आए और 2812 मौतें हुई भारत में संक्रमण की कुल मामले एक 1,73,13,163 और मृतकों की कुल संख्या 1,95,123 हो गई जबकि उत्तर प्रदेश में 335,74 नए मामले सामने आए इस दौरान 26,719 मरीज ठीक हुए और फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 3 ,04,199 हो गई है यूपी में अब तक कोविड-19 से 11,414 लोगों की मौत हो चुकी है।

@ 30 टन की क्षमता का लगेगा ऑक्‍सीजन प्‍लांट- बीएचयू के एम्फीथिएटर खेल मैदान में डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की ओर से अस्थाई कोविड अस्पताल के बनाने का काम 24 घंटे और पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है। अस्पताल के संचालन को लेकर खाका खींचा जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर डीएम व कमिश्नर भी लगातार जायजा ले रहे हैं। इस अस्थाई अस्पताल में लगभग 30 टन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था होगी। अस्पताल को जर्मन हैंगर से आकार दिया जा रहा है। प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य को 2 मई तक पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है।

@ ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस – सोमवार रात वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच गई है। कैंट स्टेशन पर रात 8 बजे पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस से एक टैंकर वाराणसी में उतारी गयी है। इसमें 15 एमटी लिक्विड ऑक्सीजन भरी हुइ्र है। इसी टैंकर से मि‍र्जापुर और आजमगढ़ के लि‍ये भी ऑक्‍सीजन भेजी जाएगी।

कोरोना संक्रमण का भय नहीं पहुंचे ट्रेनिंग में कर्मचारी

बलिया – दोकटी थाना के कर्णछपरा गांव में हंगामा

हंगामा – मीरजापुर के छानबे विकास खंड के घमहापुर प्राथमिक विद्यालय

13 मई gyanvapi केस की अगली तारीख

bangal में  सातवें चरण का जबकि panchayat चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग 

@  स्टेशन पर छाया सियापा – दूसरे लहर में सहमे लोग रेल और हवाई जहाज से सफर करने बच रहे है । संक्रमण के भय का आलम यह है कि अप्रैल महीने में अब तक 40 प्रतिशत यात्रियों ने अपने टिकट रिफंड कराने में ही भलाई समझी है। लगभग हर रूट की गाड़ियों पर इसका असर साफ दिख रहा है। प्लेटफार्म लॉक डाउन के दिनों का याद करा रहा है । ट्रेन तो है लेकिन यात्री नदारत यही हाल एयरपोर्ट का है जहां आधी क्षमता से उड़ान भर रही विमान में आधे यात्री भी नहीं आ या जा रहे हैं ।

@   नहीं रही छन्नूलाल मिश्र की पत्नी प्रख्यात शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की धर्म पत्नी मनोरमा देवी 75 वर्षीय का सोमवार को निधन हो गया इनकी तबीयत कुछ दिन पहले खराब था।लेकिन रविवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुधाम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुबह करीब 10:30 बजे अंतिम सांस ली। मनोरमा देवी का तबला वादक पंडित अनोखेलाल मिश्र की पुत्री थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!