

पांच खबरें – 12 बजे तक की सुर्ख़ियां
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 27 अप्रैल
1 चुनाव आयोग ने विजय जुलुस पर लगायी रोक
भारत में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के परिणाम आने पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी। चुनाव आयोग ने 2 मई को मतगणना के दिन या उसके बाद विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग ने जीते हुए उम्मीदवार को दो लोगों के साथ सर्टिफिकेट लेने की अनुमति दी है। बता दें कि पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी) में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। चार राज्यों में चुनाव समाप्त हो गया है, जबकि बंगाल में एक चरण का मतदान बाकी है। 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण का चुनाव होना है। इससे पहले चुनाव आयोग ने यह अहम फैसला लिया है।
2 अखिलेश यादव ने साधा BJP पर निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपनी पीड़ा पर एक ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में लोग मेडिकल ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। खाली सिलेंडर लेकर यह लोग भीषण गर्मी में या तो ऑटो या फिर रिक्शा में बैठकर लम्बी दूरी तय कर रहे हैं, लेकिन इनको मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से लोग भटक रहे वो बेहद ही दु:खद क्षण है। उससे भी दु:खद है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार झूठ बोल रही है। भाजपा सरकार तो अब रोज सरेआम झूठ बोल रही है। यह एक नैतिक अपराध है। भाजपा तो नैकिकता का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी है। अखिलेश यादव ने कहा कि सत्य का इतना अपमान पहले नहीं हुआ है।
हर दिन – देश विदेश की बड़ी 5 खबरें
3 प्रधानमंत्री का बाइडेन से वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को रात लगभग 10 बजे फोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरिका में उत्पन्न कोरोना संकट को लेकर बात हुई है। बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ एक उपयोगी चर्चा हुई है। हमलोगों ने दोनों देशों में उत्पन्न कोरोना संकट पर विस्तार से चर्चा की। हमने चर्चा के दौरान वैक्सीन के लिए कच्चे माल और दवाओं की आपूर्ति को लेकर गंभीरता से बातचीत की है। इसके अलावे पीएम मोदी ने इस संकट की स्थिति में बात करने के लिए राष्ट्रपति बाइडन का धन्यवाद भी किया। मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच ये भी तय हुआ कि कोरोना संकट से निपटने के लिए दोनों नेता लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे।
संवेदना / पहल –
मोक्ष की हसरत पूरी करायेगा ” ब्रह्म सेना ” और आगमन संस्था
4 दिल्ली में रिकार्ड दर रिकार्ड की और कोरोना
राजधानी दिल्ली में कोरोना ने तांडव मचा रखा था। संक्रमण दर बढ़ने के साथ मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। सोमवार को 380 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। यह एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकॉर्ड है। सोमवार को 20201 नए मामले सामने आए जबकि 22055 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अभी तक 1047916 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 940930 मरीज ठीक हो गए जबकि 14628 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना के 92358 एक्टिव केस हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 18831 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 444 और कोविड मेडिकल सेंटर में 149 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 52733 मरीज भर्ती हैं।
5 रेमडेसिविर इंजेक्शन अब जरूरतमंदों को नि:शुल्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन अब जरूरतमंदों को नि:शुल्क देने की बात कही हैं। निजी अस्पताल इस दवा की व्यवस्था कम्पनियों और बाजार से खुद करेंगे। दवा उपलब्ध नहीं होने और किसी मरीज की जीवन रक्षा के लिए अत्यन्त आवश्यक होने पर निजी अस्पताल द्वारा जारी किए गए पर्चे के आधार पर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी संबंधित मरीज के लिए सीमित संख्या में इसे नि:शुल्क उपलब्ध करा सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को टीम-11 की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कई अहम आदेश दिए हैं। निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमडेसिविर मुहैया कराई जाए। इसके साथ-साथ इसकी कालाबाजारी पर पुलिस लगातार नजर रखे।
बुरी खबर –
15 मई तक तकरीबन 50 लाख तक कोरोना संक्रमित
देश में कोहराम मचा रही इस लहर के बीच आईआईटी के वैज्ञानिकों ने डरा देने वाला दावा किया है। कहा गया है कि भारत में 15 मई तक तकरीबन 50 लाख तक कोरोना के एक्टिव केस पहुंच सकते हैं। आईआईटी के मैथमैटिकल मॉडल के अनुसार, 14-18 मई के बीच दूसरे लहर की पीक होगी, जिसमें एक्टिव केस 38-48 लाख तक जा सकते हैं। वहीं, 4-8 मई के बीच रोजाना संक्रमण का आंकड़ा 4.4 लाख तक को छू सकता है। आईआईटी के इस दावे ने चिंताओं को और अधिक बढ़ा दिया है। मालूम हो कि देश में पिछले कई दिनों से तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी कानपुर और हैदराबाद ने सूत्र मॉडल को लगाते हुए एक्टिव केसों के बढ़ने की बात कही है। उनके अनुसार, मिड मई तक दस लाख और कोरोना के एक्टिव केस बढ़ सकते हैं। इससे पहले, पिछले हफ्ते रिसर्चर्स ने प्रिडिक्ट किया था कि 11-15 मई के बीच दूसरी लहर का पीक आ सकता है, जिसमें एक्टिव केस बढ़कर 33-35 लाख के बीच हो सकते हैं।
( इस कॉलम की खबरें अंग्रेजी और हिंदी की प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के साभार )
यदि बिना दवा के ऑक्सीजन लेबल बढ़ना हो तो देखिये ….
वाराणसी कोरोना update
27 अप्रैल ( 11 am ) – 2679 सैम्पल में 695 संक्रमित आये सामने
26 अप्रैल – सुबह 1023 संक्रमित, जारी है कोरोना का कहर
25 अप्रैल ( शाम ) – सुरक्षित रहिये , आज 1967 रहा संक्रमित का संख्या
मोदी जी ,काशी के सच को जानिये …कराह रही है काशी
लेटेस्ट news –
कोरोना संक्रमण का भय नहीं पहुंचे ट्रेनिंग में कर्मचारी
13 मई gyanvapi केस की अगली तारीख
न करे, जीवन रक्षक सामानों की भंडारण , जन कल्याण में दीजिये ये सामान
बातें काम की – कोरोना जानकारियां
आखिर ” Immunity ” आयेगी कहाँ से ….
कोरोना में Homeopathy दवाएं भी कारगर
कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय
गर आपको जाना न पड़े अस्पताल , तो छोड़ दे घबराना सरकार
लक्षण इम्यूनिटी कमजोर के और क्या है इम्यूनिटी बूस्टर में सहायक
ये हैं #वाराणसी_के कोरोना_हॉस्पिटलों_के_नंबर
होम आइसोलेशन मरीजों को निःशुल्क सात्विक भोजन सुविधा
जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?
पॉजेटिव बातें – कहानी महाभारत से , जिससे हम कोरोना से जीतेंगे
धर्म और आध्यात्म खबरें
धर्म नगरी – क्या आप जानते है हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें
कल Hanuman Jyanty पर आप भी करे अपनी सभी मनोरथ पूर्ण
भगवान श्रीरामजी के व्रत-उपवास एवं दर्शन पूजन से होगी मनोकामना पूरी
बलिया – दोकटी थाना के कर्णछपरा गांव में हंगामा
पंडित राजन मिश्रा को याद करते हुए जब भावुक हुए पं राजेश्वर आचार्य
देखिये , BHU ट्रामा सेंटर का हाल , DM से रोते हुए बेटा का फरियाद ..
परंपरा – सच या झूठ
क्यों नाचती है ये श्मशान पर स्थित एक शिव मंदिर में
मौत फैलता पाँव , मोक्ष प्राप्ति में भी अफरा तफरी , बाधा ही बाधा