@ बनारस लॉकडाउन शुरू,पुलिस ने की सख्ती

@ बनारस लॉकडाउन शुरू,पुलिस ने की सख्ती

@बनारस -1
लॉकडाउन शुरू,पुलिस ने की सख्ती
Innovest Desk

शासन से मिले निर्देश के अनुपालन के क्रम में वाराणसी में शुक्रवार रात दस बजते ही पुलिस प्रशासन ने आगामी 55 घंटे का लॉकडाउन कर दिया ।इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गईं और वहा प्वाइंट बनाकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त करते हुए लोगो को नए लॉकडाउन से अवगत कराया । इसी क्रम में शनिवार को भी सड़कों पर पुलिस की सक्रियता देखी गई ।प्रत्येक मुख्य मार्गो व चौराहे पर पुलिस के अधिकारी व जवान डटे रहे व आवाजाही करने वाले राहगीरों को रोक उनसे बेवजह घर से बाहर ना निकलने कि अपील करते रहे। इस दौरान तफरी करने निकले लोगो को लाठियां भी खानी पडी।
इस बाबत एस पी सिटी विकासचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जो पूर्व में प्वाइंट बनाये गये थे, वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। शनिवार और रविवार को पूर्ण सख्ती की जाएगी। बेवजह निकले लोगों पर महामारी रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मास्क न लगाने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!