गला रेत घर मे ही किया हत्या
– innovest /11/जुलाई
वाराणसी बदमाशो द्वारा हत्या , लूट , छिनैती जैसी संगीन घटनाओं को लगातार अंजाम देना उनकी फितरत में शुमार हैं तो वही पुलिस अपने को जांच पड़ताल तक ही सीमित बनाये रखने में। रोहनियां थाना क्षेत्र के राजातालाब कचरान गॉव में शनिवार की सुबह किसान जय हिन्द पटेल नामक युवक का गला रेतकर घर में ही हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोलरूम को सूचित करने पर पहुँची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का पट्टीदारों से विवाद चल रहा था जिसमें कुछ दिन पहले आपस में विवाद हुआ था। हत्या की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच हुआ है । हर बार की तरह पुलिस का कहना है छानबीन हो रही है ,दोषी को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। हत्या होने पर गाँव में चर्चा का बाजार गर्म है।
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से भय व्याप्त
-innovest / 11 जुलाई
वाराणसी एक ही परिवार में तीन मौत होने से भय व्याप्त है। ये मामला चेतगंज तेलियाबाग से जुड़ा हैं जहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार में लगातार हो रहे मौत से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया। चर्चा के अनुसार मृतक कोरोना संक्रमित हो सकते है। परिवार में शनिवार को जलनिगम के रिटायर्ड जेई की मौत खजूरी के प्राइवेट अस्पताल में हुई जबकि मृतक जेई की पत्नी व पुत्र की मौत शुक्रवार को हुई थी। सभी मृतकों में टायफाइड के लक्षण थे।
अपराधियो पर सख़्त हुई सरकार
-innovest / 11 जुलाई
वाराणसी यूपी सरकार का अपराधियों के अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही करते हुए शनिवार को अपराधी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुंना पंडित के कैण्ट थाना क्षेत्र के लालपुर, हासिमपुर स्थित मकान को कुर्क करने की कार्यवाही की , इस ऑपरेशन में कई थानों के फोर्स के मौजूदगी में एसपी सिटी, एडीएम सिटी व एसीएम चतुर्थ भी थे। कार्यवाही की शुरुआत में परिजनों ने पुलिस कार्यवाही पर आपत्ति किया लेकिन पुलिस के सख्ती के कारण मकान से निकलने को तैयार हुए । ये कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश से सेक्शन14(1)के तहत प्रशासन द्वारा किया गया।
आज 09 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
-innovest / 11 जुलाई
वाराणसी आज जिले में शुक्रवार को सायं से शनिवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 20 रिपोर्ट में से 09 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 769 हो गया है। जबकि 432 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 311 है, जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है।
इन्हें भी देखें ……
लॉकडाउन शुरू,पुलिस ने की सख्ती
– Innovest News
https://innovest.co.in/1042/
किसान की हुई गला रेत घर में हत्या
– Innovest News
https://innovest.co.in/1020/
बेघर हुआ एक गरीब परिवार
-Innovest News
https://innovest.co.in/1037/#.Xwl1zlc5tr0.whatsapp