@बनारस – बनारस की 6 खबरें

@बनारस – बनारस की 6 खबरें

लॉकडाउन के कारण बाजारों मे पसरा सन्नाटा
– innovest / 11 जुलाई

शुक्रवार रात 10 बजे के बाद शुरू हुए 55घंटे के लॉकडाउन के बाद शनिवार को जनपद की सभी बड़ी व छोटी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।इस दौरान शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्रों मे दुकानें शासन के निर्देशानुसार खुले और बंद रहे। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के प्रयासों का असर क्षेत्र में दिखने लगा।सब्जी,दूध,दवाई आदि जरूरत की समान लेने बाहर निकले लोग सामान खरीदने के बाद तत्काल घरों के लिए वापस होते दिखे।

बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान ,युवक घायल
– innovest / 11 जुलाई

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण आज कपसेठी थाना क्षेत्र के दौलतिया गॉव निवासी अजित कुमार सिंह का कच्चा मकान गिर गया जिसके चपेट मे आने से अजित सिंह घायल हो गए वही घर में रखे सभी समान मलवे मे दब गया। घायल युवक अजीत के अनुसार घर गृहस्थी के लिए रखे हुए सभी समान मलवे मे दब जाने से न केवल उसके सामने रहने की संकट उत्पन्न हुई बल्कि खाने को भी मोहताज हो गया।

ट्रेनों में लूट व चोरी के आरोपी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
– innovest / 11 जुलाई

लॉकडाउन में गश्त करने के दौरान कैंंट जीआरपी टीम ने चौकाघाट पुल के ऊपर रेलवे लाइन से रेलवे में चोरी व लूटपाट करने वाले दो अभियक्तों सरफराज उर्फ पीर व आकाश कुमार पुत्र बज्जू डोम निवासी राजघाट भदऊचुंगी हरिजन बस्ती को गिरफतार कर लिया।जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों पर कई मुकदमें दर्ज हैं । तलाशी के दौरान उनके पास से 2 मोबाइल, सोने की मंगलसूत्र व ग्यारह सौ रुपये बरामद हुए है।


गंगा में बढ़ाव जारी,तटीय इलाकों में बेचैनी

– innovest / 11 जुलाई

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर अब काशी के गंगा घाटों पर भी दिखने लगा है।जिसके कारण गंगा के जलस्तर में भी बढ़ाव शुरू हो गया है।राजघाट से लेकर अस्सी तक बने घाटों की सीढ़ियां व उनके ऊपर बने मंदिर एक एक करके गंगा की लहरों में डूबते जा रहे है।जिसके कारण तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के सामने बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है वहीं नाविकों के सामने जीविका संचालन का खतरा फिर खड़ा हो गया है ।उनका कहना है कि एक तो कोरोना महामारी के वजह से कई दिनों तक नौका संचालन बंद था अब शुरू हुआ तो बाढ़ के कारण बंद हो जाएगा।


गैंगस्टर झुन्ना पंडित के घर को पुलिस ने किया कुर्क

– innovest / 11 जुलाई

विकास दुबे का एनकाउंटर करने के बाद से यूपी पुलिस पूरे जोर शोर से प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुट गई हैं इसी क्रम में शनिवार को जनपद में गैंगस्टर श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है ।आपको बताते चले कि शनिवार को पुलिस ने श्री प्रकाश मिश्रा के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित हाशिमपुर में बने आलीशान घर को कुर्क कर लिया।इस दौरान चार थाने की फोर्स के साथ पहुंचे एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसीएम चतुर्थ ने पहले मकान के बाहर डुगडुगी बजवाई उसके बाद झुन्ना के माता पिता को घर से बाहर कर मकान पर ताला जड़ दिया ।झुन्ना पर हत्या, रंगदारी और हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर आरोपों में वाराणसी और आसपास के जिलों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार अपनी गैंग संचालित करने के साथ ही झुन्ना मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह से भी जुड़ा है।

इन्हें भी पढ़िए  …

https://innovest.co.in/1042/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!