रिटार्यड फौजी के घर में घुसकर चोरों ने किया हाथ साफ
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/31जुलाई
फूलपुर थाना अंतर्गत ओदार गांव स्थित रिटार्यड फौजी अजित सिंह के घर में घुसकर चोरों ने घर में रखे नगदी समेत लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।जिसके बाद घटना कि जानकारी आज सुबह होने पर पुलिस को सूचित किया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अजित सिंह के अनुसार चोर मकान के पिछले हिस्से के छत से आंगन में उतरे और कमरे में सोई बहु को कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया फिर कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखे 25 हजार रुपये नगद, सोने की 3 अंगूठी, तीन चैन,एक सेट सोने का हार, चूड़ी, कंगन, मांगटीका, विछिया समेत अनेक सोने व चांदी के आभूषण उठा ले गए।
पुलिस बल ने पैदल मार्च कर लिया जायजा
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/31जुलाई
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को बकरीद व सोमवार को रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर आज कोतवाली थाना अंतर्गत मैदागिन चौराहे से कोतवाली सीओ , कोतवाली थाना प्रभारी , कबीर चौराहा चौकी इंचार्ज , फैंटम पुलिस के जवानों समेत अन्य फ़ोर्स के जवानों ने पैदल मार्च कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान सबसे कोविड़ 19 के कारण बनाए गए नियमो के पालन करने कि अपील के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ मनाने की अपील की गई।
अपहृत किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/31जुलाई
बडागाँव थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव से बीते 12 जुलाई को अपहृत 15 वर्षीय किशोरी को आज बडागाँव पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर बाबतपुर नहर पुलिया के पास से बरामद किया है जबकि अपहरणकर्ता पुलिस के हाथ नहीं लग सका।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर गाँव निवासिनी 15 वर्षीय किशोरी बीते 12 जुलाई को घर से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी जिसके बाद खोजबीन कर थक चुके परिजनों ने गाँव के हीअरमान नामक युवक समेत उसके एक अन्य साथी के विरुद्ध स्थानीय थाने में अपहरण सहित पाष्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। तब से पुलिस को इसकी तलाश थी ।इस क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को बरामद करके मेडिकल के लिए भेज दिया।
उधार के रुपए व बालू मांगने पर हुई मारपीट
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/31जुलाई
चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना खुर्द गांव की सुनीता देवी व किशन राजभर के बीच आज पुराने पैसे व बालू लौटाने की बात को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनो पक्षों के कई लोग घायल हो गए।सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में शामिल लोगो के ऊपर मुकदमा कायम कर कारवाई की । सुनीता देवी के अनुसार उसने किशन राजभर को घर बनवाने के लिए बीस हजार नगद सहित मोरंग बालू उधार दी थी।जिसे वापस मांगने पर किशन विवाद करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। मारपीट के दौरान दोनो ओर से कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में सुनीता , लालमन, विकास, राजकुमार, शांतनु,मीरा है ।
जिलाधिकारी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापना के दिए निर्देश
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/31जुलाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जल संचयन एवं भू-जल रिचार्ज हेतु शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना कराने की बात पर बल देने के बाद आज जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के सभी सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों के अध्यक्षों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के सम्बन्ध में निर्देशित किया है। इस क्रम में बताया गया कि शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों में प्राथमिकता के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना कराएं। इसके अलावा इस कार्य के लिए बजट की मांग जिलाधिकारी के माध्यम से अपने विभागाध्यक्ष को भेजें इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों जिनके कार्यालय एवं आवासीय परिसर आदि सरकारी एवं अर्द्धसरकारी भवन है, वहां इस वित्तीय वर्ष में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापना के निर्देश दिए
मोटर पार्ट्स डीलर एसोसिएशन के पदधिकारियों ने पुराने नियम लागू करने की उठाई मांग
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/31जुलाई
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित मोटर्स पार्ट्स बाज़ार में लगने वाले जाम को देखते हुए प्रशासन द्वारा कार एसेसिरीज के दुकानदारों को सड़क पर कार में एसेसिरीज फिट नहीं करने के आदेश से आक्रोशित दुकानदारों ने आज वाराणसी मोटर पार्ट्स डीलर एसोसिएशन के पदाधकारियों के साथ मिलकर एसएसपी अमित पाठक से मुलाक़ात की और पूर्व एसएसपी आकाश कुलहरि द्वारा लागू किये गए नियम को पुनः प्रभावी करने की मांग करते हुए बताया कि उस समय में हमें सड़क के किनारे व्हाइट पट्टी बनाकर एक तरफ 10 फिट और एक तरफ 6 फिट का पार्किंग स्पेस दिया गया था।जिसके कारण ना राहगीरों को कोई दिक्कत होती थी ना ही दुकानदारों को ।