चक्रव्यूह / innovest / 1 अगस्त
नाम बड़े दर्शन छोटे की कहावत संस्थान पर लागू होती हैं। जहां सैकड़ों जूनियर डॉक्टरों ने एमडीएमएस की सीटों को भरने के लिए अंतिम काउंसलिंग शुक्रवार को हुई। जहाँ संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराया ही नहीं। बल्कि पुलिस के आने पर विद्यार्थियों को राहत मिली और सुविधाएं मुहैया कराई गई। चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में देशभर से करीब 494 विद्यार्थियों ने भाग लेने आये बाउजूद बीएचयू प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। जहां काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। जब विद्यार्थी युवती ने विरोध करने के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंचकर शिकायतकर्ता युवती से बात ना करके पुलिस बीएचयू प्रशासन के अधिकारियों से बात करती रही। युवती ने पुलिसकर्मियों से कहा कि काउंसलिंग में न ही बैठने के लिए कुर्सियां और न ही पंखा लगा है। कोई भी सुविधा विद्यार्थियों को नहीं मिली रही है। इस कॉउंसलिंग में सैकड़ो विद्यार्थी अलग अलग शहरों से आये है बाउजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा है। जिसको लेकर युवती पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर अवगत कराया। मौके पर पुलिस पहुंच कर युवती के मदद के बजाए प्रशासन अधिकारियों के कमरे में जा कर बैठी और कुछ देर बाद वापस आते ही युवती से शांत रहने की बात किया। विद्यार्थियों के अनुसार अलग-अलग शहरों से काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी आए हैं लेकिन ना तो बैठने की सुविधा है और ना ही पंखे की। सबसे बड़ी घोर लापरवाही तो यह है कि बड़ी संस्थान होने के बावजूद भी यहां का प्रशासन सुस्त व मस्त दिख रहा है। काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती रही।
मुस्तैदी के नाम पर जबरन वसूली
चक्रव्यूह / innovest / 1 अगस्त
वर्दीधारी अपनी गुंडई से बाज नहीं आते और सड़कों पर जबरन चालान व वसूली करते है। आदेशों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस के इस रवैया से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ पुलिस नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ जबरन वाहन चालान , बिना मास्क , हेलमेट समय के बाद निकलने आदि पर चालान व वसूली कर रही है। लेकिन रोके गए आमजन के पास सभी कागजात होने के बाद भी पुलिस अपने टारगेट का कोरम पूरा कर रही है। आमजन अलग अलग दफ्तर व दुकानों पर काम से छूटकर लगभग शाम 5 बजे घर जाते समय मार्गों पर तैनात वर्दीधारी गुंडे जबरन रोककर चालान कर रहे हैं। पीड़ित सनी के अनुसार दवा की दुकान पर काम करने के बाद जब घर जा रहा था तो सारा कागजात ओके होने के बावजूद भी पुलिस ने चालान काट दिया। जिस पर पीड़ित ने पुलिस को दवा की दुकान पर काम करने का प्रमाण दिखाता रहा लेकिन वर्दीधारी गुंडे अपना टारगेट करते रहे। ऐसे भयावह स्थिति में एक तरफ सरकार लोगों से मदद की गुहार लगा रही है और दूसरी तरफ उनकी पुलिस गरीबों के जेब पर डकैत बनकर डाका डाल रही है।
फरार कैदी फिर कैद में
चक्रव्यूह / innovest / 1 अगस्त
पुलिस की सुस्ती के चलते कैदी जेल से फरार हो गया था। पॉस्को एक्ट में आरोपी आशीष पाल नामक युवक को 14 जुलाई को अस्थाई जेल में दाखिल पुलिस ने कराया। जहां अस्थाई जेल प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते आशीष भाग निकला। भेलुपुर पुलिस को शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर आशीष को बजरडीहा इलाके से पकड़ा गया। आरोपी पास्को एक्ट में इंग्लिशिया लाइन स्थित कमलापति इंटर कॉलेज में आस्थाई बने जेल में 14 जुलाई को दाखिल हुआ था।
आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे 5 लोग
चक्रव्यूह / innovest / 1 अगस्त
एक बार फिर ग्रामीण इलाके में आकाशीय बिजली ने कहर बरपा है । आज आये तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से 5 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को स्थिति गम्भीर होने और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला दानगंज का जहां आकाशीय बिजली गिरने से 5 युवक झुलस जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बनारस में 24 घंटे में कुल 223 ( 106 + 117 ) कोरोना संक्रमित मरीज
चक्रव्यूह / innovest / 1 अगस्त
आज अपराह्न दो बजे तक जिले में शुक्रवार को सायं से शनिवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 421 रिपोर्ट में से 117 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2884 हो गया है। जबकि 1103 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1723 है। जबकि 58 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। कल शाम को 106 मरीजों आये ।मेडिकल बुलेटिन में संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः कचहरी मेडिकल यूनिट, जिलाधिकारी आवास, वाराणसी सदर बाजार कैंट, विराट कांप्लेक्स नाटी इमली, तेवर बिछलपुर सीएचसी हरहुआ थाना चोलापुर, चेतगंज, हनुमान घाट, कौशल नगर शिवपुर, कोतवाली महिला पुलिस थाना, बीएचयू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव, डीपीएमयू केदार नगर कॉलोनी सुंदरपुर, रमाकांत नगर पिशाचमोचन, संतपुरम कॉलोनी दौलतपुर पांडेपुर, सुंदरपुर लंका, डीएलडब्लू, चदूआ छित्तूपुर थाना सिगरा, नेवादा, जगतगंज, चेतगंज लहुराबीर, शिवदासपुर ब्लॉक रोड मंडुवाडीह, लंका, विनायक कॉलोनी, बजरंग नगर कॉलोनी अशोकपुरम डाफी थाना लंका, गरखरा, सोनबरसा सेवापुर, चंदूआ छित्तूपुर, डीएलडब्ल्यू मंडुवाडीह, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, असतफ नगर थाना लक्सा, स्वास्तिक गार्डेनिया शिवपुर, यूपीएचसी अशफाक नगर, सुद्धिपुर थाना शिवपुर, उसरपुरवा थाना शिवपुर, जंद्दूमंडी थाना लक्शा, सरायनंदन खोजवा, बिंद्रा नगर कॉलोनी सरसोली, जवाहर नगर एक्सटेंशन वाराणसी हॉस्पिटल भेलूपुर, रामकृष्ण मिशन थाना लक्शा, नरिया, विवेक नगर लंका, नदेसर, सुसुवाही, पहलूपूरा, बीडीए कॉलोनी विनायका बड़ी गैबी, अशोक विहार कॉलोनी पहड़िया, बुलानाला, शिवपुरी, सुंदरपुर, कनियार बड़ागांव, सिगरा, सेंट्रल जेल, सुश्रुत हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर बीएचयू लंका, पैराडाइज स्कूल भगवानपुर, पापुलर हॉस्पिटल केंपस थाना मंडुआडीह, स्टूडेंट हेल्थ सेंटर बीएचयू, नई बस्ती चोलापुर कामायनी कॉलोनी पिशाचमोचन, भवानीपुर थाना शिवपुर, कटहलगंज, जख्नी, असावरी, जमुआ, भीमचंडी, कोरौत, शाहावबाद, हरी नगर कॉलोनी छित्तूपुर, एलडी गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, बीडीए कॉलोनी बड़ी गैबी महमूरगंज, पांडेपुर, विनायका बड़ी गैबी सिद्धि विनायक अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 106, मान मंदिर थाना दशाश्वमेध, कृष्णापुरी कॉलोनी सिगरा, केएम टेलिफोन कॉलोनी चदूआ छित्तूपुर, सलारपुर थाना सारनाथ, सिहावीर गोलाघाट रामनगर भीटी, अशोक कुमार कॉलोनी मीरापुर बसही, ताड़ी बाजार, बिंद्रा नगर कॉलोनी सरसोली, जवाहर नगर एक्सटेंशन ऐठा, आरकेएम हॉस्पिटल, अनौला थाना कैंट, छपरा बिहार, सोमा रूडी अमरा बाईपास, जमाण्ड भवन हरिश्चंद्र घाट, यात्री नगर सामने घाट, कामायनी कॉलोनी लल्लापुरा, इंद्रपुर पोखरा, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी, सिटीलाइन बीएचयू, हुकूलगंज, हबीबपुरा थाना चेतगंज, असिला थाना फूलपुर, पिड्रा थाना फूलपुर, हीरापुर हाथी बाजार, जयप्रकाश नगर थाना सिगरा, न्यू कॉलोनी सीवी मार्ट के पास ककरमत्ता सुंदरपुर, कॉटन मिल कॉलोनी चौकाघाट, हबीबपूरा यूपीएससी लल्लापुरा, सूर्या कांप्लेक्स फेज-2 क्लिनिक महमूरगंज, मदर टेरेसा आश्रम शिवाला घाट, गांधीनगर यूपीएचसी माधोपुर थाना सिगरा, सिंधु नगर यूपीएचसी माधोपुर थाना सिगरा, नाटी इमली, लहरतारा थाना मंडुआडीह, पंचशील नगर कॉलोनी महमूरगंज, रमरेपुर पांडेपुर, खजूरी अर्दली बाजार, लालपुर, फूलपुर, शिवपुर, कैंट, भेलूपुर, सिगरा, महमूरगंज एवं लहरतारा के हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।
कोरोना संक्षिप्त
– कैंट डाकघर में भी चार डाकिये कोरोना संदिग्ध
– डीएम का फरमान सैंपल न देने पर होगी कार्यवाही
– भिखारीपुर स्थित विधुत कार्यालय के अभियन्ताओं में भय , हेल्प डेस्क की उठायी मांग
– शासन को भेजी जा रही कोरोना रिपोर्ट और मीडिया को दिए जा रहे आंकड़ों में हेरफेर
– कांट्रेक्ट ट्रेसिंग हुआ अनिवार्य , आनाकानी पर FIR
– सर्वे में लगी आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्तियों का भी होगा जांच
इन्हें भी देखें…..