@बनारस – 6खबर शाम 6 बजे की

@बनारस – 6खबर शाम 6 बजे की

कोरोना की मार से साड़ी व्यापारी व बुनकर बेहाल

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/2अगस्त

जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कई दिनों से बंद उद्योग व्यापार अब लॉक डाउन खुलने के बाद से खुल तो गए है पर बंदी के पहले वाला बाज़ार ना पाकर व्यापारी काफी परेशान है बैश्विक महामारी के कारण हुए लॉक डाउन ने उद्योग-व्यापार की कमर तोड़कर रख दी है । इस दौर में व्यापार का तरीका बदला, तो कई क्षेत्रों में कार्यरत लोग बेरोजगारी की कगार पर हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र आध्यात्मिक नगरी काशी की पहचान रहा बनारसी साड़ी उद्योग भी इन्हीं में से एक है । कोरोना के चलते करघे थम गए हैं तो इस पर आश्रित बुनकरों के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है । मजबूरन बुनकर अपने हुनरमंद रोजगार से पलायित होकर पान, टॉफी-बिस्किट और सब्जी बेच जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं. बनारस के बुनकर बाहुल्य इलाके हैंडलूम-हथकरघों के शोर से गुलजार रहा करते थे लेकिन इस कोरोना काल में पिछले चार महीने से बंद पड़े हैं। बुनकर बेरोजगार हो चुके हैं,नया ऑर्डर नहीं मिलने से साड़ी की बुनाई का काम ठप पड़ा हुआ है।

जिलाधिकारी कोरोना अस्पतालों में कराये समुचित व्यवस्था- संजय प्रियदर्शी

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/2अगस्त

नगर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तो प्रतिदिन सैकड़ो मरीज मिलने लगे है। लेकिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी का दौरा कर कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार होने की बात कही थी लेकिन यहां उचित देखभाल तो छोड़िए कोरोना मरीजो को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी जिला प्रशासन समय पर उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। संजय प्रियदर्शी ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए करोड़ो का बजट सरकार द्वारा बनाया गया है लेकिन वाराणसी के अस्पतालो मे मरीजों का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्होने कहा कि बीएचयू सहित नगर के सभी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों का शोषण किया जा रहा है। उन्होने जिला प्रशासन से मांग की वह सभी अस्पतालों में चल रहा है इलाज का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सीधा प्रसारण करे ताकि परिजन अपने मरीज को देख सके।

कोरोना जांच में आनाकानी ,कही बन ना जाए परेशानी

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/2अगस्त

जनपद में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से प्रशासन दिन रात नए नए तकरीब निकालने व उनको लागू करने में जुटा हुआ है ताकि इस महामारी के प्रसार को आम जनों तक पहुंचने से रोका जा सके ।इस क्रम में जिलाधिकारी ने मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच अनिवार्य रूप से करने की हिदायत देते हुए जो जांच में सहयोग ना करे उसपर करवाई तक के लिए आदेश जारी कर रखे है ।लेकिन लोग है कि अभी भी बेखौफ ,बेपरवाह घूम रहे है और जांच कराने में आनाकानी कर रहे है । ऐसा ही वाकया भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवरतन पुर कालोनी में देखने को मिला जब कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कई दिन बाद उसके आस पास के घरों में सैंपल लेने पहुंचे डाक्टरों की टीम के पास लोग सैंपल देने नहीं जा रहे थे कुछ लोगो ने स्वत जांच कराया पर कुछ लोग रजिस्टर में नाम होने के बावजूद जांच नहीं कराए।हालाकि आज ही संक्रमित मरीज स्वास्थ होकर घर भी लौट आया जिसका लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया।

 सावन के अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर पुलिस बल मुस्तैद

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/2अगस्त

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच सावन के अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर आज co कोतवाली के निर्देशन में ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र में निरीक्षण कार्य किया गया साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली , कबीर चौराहा चौकी इंचार्ज , फैंटम पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान सबसे कोविड़ 19 के कारण बनाए गए नियमो के पालन करने कि अपील के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ मनाने की अपील की गई।

अनियंत्रित सफारी के चपेट में आकर महिला शिक्षक की मौत,दो किशोर गंभीर

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/2अगस्त

चोलापुर थाना अंतर्गत मोहांव बाबतपुर मार्ग पर शनिवार देर शाम अनियंत्रित सफारी गाड़ी से टक्कर लगने के कारण दो किशोर घायल तथा एक महिला शिक्षक की मौत हो गई।मृत शिक्षिका की पहचान मधुलिका देवी पत्नी संजय के रूप में हुई है जो चोलापुर ब्लॉक के नेहिया ग्राम स्थित प्रथिमक विद्यालय में तैनात थी।घटना के वक्त महिला अपने घर से कूड़ा फेकने सड़क पर गई थी वापस सड़क पार करते वक्त उक्त अनियंत्रित वाहन के चपेट में आ गई वहीं दोनो घायलों की पहचान नेहिया ग्राम निवासी प्रदीप व सनी के रूप में हुई है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ चार पहिया वाहन सवार आपस में रेस लगाकर वाहन चला रहे थे जिसके बाद उक्त सफारी अनियंत्रित होकर उक्त दोनो किशोरों को टक्कर मारने के बाद शिक्षिका मधुलिका को कुचलते हुए, विद्युत पोल से टकराकर लगभग 50 मीटर दूर सड़क किनारे खेत में पलट गई। घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षिका की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वही दोनों किशोरों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सफारी सवार चार लोगों में से तीन मौके से फरार हो गए जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीण सड़क जाम करते हुए मुआवजा एवं सफारी सवार फरार अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर मौके पर लाए जाने की मांग करने लगे। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने सफारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया मौजूद लोगों के अनुसार वाहन में शराब की बोतलें भी मिली। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चोलापुर ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

घर के बाहर खड़ी कार को चुराने में असफल हुए चोरों ने स्टेपनी व जैक चुराया

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/2अगस्त

मंडुवाडीह थाना अंतर्गत चाँदपुर औद्योगिक क्षेत्र में बने शिक्षिका तृप्ति अग्रवाल के घर के बाहर शनिवार देर रात खड़ी कार को चुराने की असफल कोशिश करने के बाद चोरों ने कार का शीशा तोड़ उसमें रखा स्टेपनी व जैक पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तृप्ति अग्रवाल का भांजा नमन कानपुर से कार से आया हुआ था सी सी टी वी फुटेज देखने पर पता चला की रात्रि 2 बजे के लगभग कार सवार 3 युवक इनके घर के समीप आए और भांजे नमन के कार का शीशा तोड़ कर गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश करने लगे जब काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो कार की स्टेपनी व जैक उठा ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!