चक्रव्यूह / innovest / 3 अगस्त
महिलाओं पर अत्याचार व दुराचार का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है और दोषियों के ऊपर प्रशासन लचीला दिख रहा है। जिससे दोषियों का हौसला बुलन्द होने से लगातार घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है। एक बार फिर मामला सामने आया है जहां नाबालिक को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुराचार किया और घर के पास छोड़ भाग निकला।ग्रामीणों ने नाबालिक को बेहोशी की हालत में देख चाइड लाइन को सूचना दी। नाबालिक की मां का आरोप है कि राहुल नगर निवासी महिला ने प्रेमचंद नगर कॉलोनी निवासी युवक पर आरोप लगाया है की उसने भक्ति नगर कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदारों के घर से लौट रही नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर छोड़ने के बहाने उसके साथ दुराचार किया है। आरोप है कि वह चाउमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद बेहोशी की अवस्था में घटना को अंजाम दिया है। नाबालिक को 29 जुलाई की शाम को बेहोशी की हालत में रिंग रोड पर छोड़ भाग निकला। पीड़िता की मां के तहरीर पांडेपुर लालपुर थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू किया।
पुलिस की सुस्ती ने ले लिया युवक की जान
चक्रव्यूह / innovest / 3 अगस्त
पुलिस ना जाने क्यों हर मामलों को हल्का समझती है और देख लेंगे का हवाला देते हुए थाने पर पीड़ितों को बुलाकर प्रवचन सुनाती है। लेकिन इस प्रवचन से क्षुब्ध होकर युवक रविवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। युवक अपनी पत्नी व 2 मासूम बच्चों को लापता हो जाने पर तमाम प्रयासों के बाद जब परिवार नहीं मिला। घटना नदेसर चौकाघाट ट्रैक पर हुआ है। जीआरपी के अनुसार मृतक रंजीत राम मजदूर लालपुर पांडेपुर का निवासी था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें कि 30 जून 2020 को मृतक की पत्नी व दो बच्चों संग लापता हो गई है। जिस पर पति ने हर संभव प्रयास तलाशने में किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर उसने स्थानीय पुलिस से कइयों बार गुहार लगाई लेकिन पुलिस आ जायेगी आ जायेगी का हवाला देते हुए सक्रिय नहीं हुई।जिससे पति क्षुब्ध होकर अपनी लीला को समाप्त कर दिया।
छूट क्या मिली दुकानदारों ने हद ही कर दिया
चक्रव्यूह / innovest / 3 अगस्त
सरकार ने छूट क्या दी कि दुकानदारों ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी। दुकानों पर जबरदस्त भीड़ मिठाई खरीदने वालों की लगी रही। लेकिन दुकानदारों को अपने फायदे दिख रहे और ग्राहकों की भीड़ व नियमों को मानो जैसे भूल ही बैठे हो। उनको सिर्फ और सिर्फ रुपए दिख रहा। रक्षाबंधन पर्व पर हर एक मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। यह भीड़ कमच्छा स्थित श्री राजबंधु , सोनारपुरा क्षीरसागर ,चेतमणि अन्नपूर्णा आदि प्रमुख मिठाई की दुकानों पर लोगों का तांता भी लगा रहा। बाउजूद पुलिसकर्मी ड्यूटी देने के बजाय मोबाइल में व्यस्त रहें। जिला प्रशासन को ऐसे दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले दोबारा ऐसा कृत्य ना करें।
बिना सूचना के ही कर दिया अंतिम संस्कार
चक्रव्यूह / innovest / 3 अगस्त
ना जाने क्यों लल्ला ने फांसी लगाकर जान दे दी। घर में अच्छा खासा रात्रि को हंसी मजाक करने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। जब सुबह लल्ला का दरवाजा खटखटाया तो जवाब नहीं मिला। बड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खुला और देखा कि लल्ला पंखा पर लटका हुआ है। परिजन ने तुरंत शव को उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट सत्यम नगर कॉलोनी निवासी रंजीत झा लल्ला 25 वर्षीय सोमवार की देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह परिजन को जानकारी हुई। मृतक कॉलोनी में किराना की दुकान करता है। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि रविवार की रात दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के बाद घर आया था। लल्ला के आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक के पिता बिजली विभाग में कार्यरत है। मृतक तीन बहन दो भाई में सबसे छोटा था। पुलिस ने कहना है कि बिना सूचित किये ही शव का अंतिम संस्कार करने चले गए। मृतक के परिजनों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
विधायक हुए होम कोरेंटाइन
चक्रव्यूह / innovest / 3 अगस्त
कोरोना संक्रमण तेजी से नेताओं की ओर बढ़ रहा है। जिसमें भाजपा के दिग्गज नेताओं को अपने चपेट में ले लिया। जहाँ भाजपा नेताओं की दर्जनों भर कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद उनके सम्पर्क में आने वाले भी अपने आप को कोरेंटाइन कर लिया है। रोहनिया विधायक पिछले 25 जुलाई को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात किया था। विधायक के अनुसार सतर्कता बरतने के लिए होम कोरेंटाइन हुआ हूं और सीएमओ से बात कर जांच भी कराऊंगा। लेकिन संक्रमण का लक्षण शरीर मे दिखता नही बाउजूद कोरेंटाइन हूँ। विधायक ने कहा कि एक हफ़्ते बाद ही आमजन से मिलूंगा। इस बीच फोन पर बातें करता रहूंगा। ताकि लोगो को परेशानियों का सामना करना न पड़े।
कहाँ और कितने मिले संक्रमित मरीज
चक्रव्यूह / innovest / 3 अगस्त
जिले में कल से आज पूर्वाह्न तक 199 मरीज की पहचान हुई है। कल शाम को आये बुलेटिन में 144 मरीज और आज 11 बजे तक 55 नए मरीजो की पहचान की।गई है। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3148 हो गया है। जबकि 1247 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1838 है। जबकि 63 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
कल आये 144 संक्रमित मरीजो के मुहल्लों की लिस्ट….
मरीज सिकरौल, एसएसपी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आईडीएसपी सेल, लहरतारा, एडीजी जोनल ऑफिस, ककरमत्ता साउथ डीएलडब्ल्यू, वैसनी विहार कॉलोनी डीएलडब्लू, ब्लॉक पहाड़पुर पुलिस लाइन, ज्ञानवापी ब्लॉक पहाड़पुर पुलिस लाइन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, भेलूपुर, बसनी, ठाकुरपुर थाना बड़ागांव पीएचसी पिंडरा, पिंडरा थाना, फूलपुर पीएससी, समोगरा थाना फूलपुर पीएससी पिंडरा, नंदापुर थाना बड़ागांव पीएससी पिंडरा, दिनदासपुर थाना फूलपुर पीएससी पिंडरा, गोलाघाट रामनगर भीटी, महमूरगंज, काजीपुरा यूपीएससी माधोपुरा, खजूरी गोला अर्दली बाजार, बूबना भवन द्वितीय तल नीचीबाग, त्रिलोचन बाजार विशेश्वरगंज, कंचनपुर वैष्णो कॉलोनी ककरमत्ता, द स्कोपी क्लीनिक, शाह भवन दुर्गाकुंड रोड भेलूपुर छित्तूपुर महमूरगंज, गायत्री कॉलोनी पांडेपुर, तिलभांडेश्वर पार्क भेलूपुर, रानीपुर छित्तूपुर, नार्थ ककरमत्ता डीएलडब्लू मंडुवाडीह, संत रघुवर नगर छित्तूपुर दत्ता डायग्नोस्टिक, वैष्णोपुरम कॉलोनी धमरिया करकटपुर लोहता, जीउतपुरा लहरतारा, जयप्रकाश नगर महाकाली मेडिकल के पास माधव मार्केट सिगरा, सनराइज अपार्टमेंट नदेसर चौकाघाट के पास, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता डीएलडब्लू, सिद्धार्थ ग्रीन अपार्टमेंट मंडुवाडीह, भुल्लनपुर पीएससी रोहनिया, महावीर ग्रीन अपार्टमेंट महावीर मंदिर के पास टकटकपुर, प्रभु निवास संत रघुवर नगर कॉलोनी सिगरा महमूरगंज, इंदिरा नगर चितईपुर सुंदरपुर, लक्ष्मीकुंड लक्सा, चदूआ छित्तूपुर थाना सिगरा, सरकारी आवास पानी टंकी परिसर तुलसीपुर छित्तूपुर महमूरगंज, कामायनी नगर कॉलोनी पिशाचमोचन, जोहार पट्टी कादीपुर चौबेपुर, ईश्वरगंगी, गढ़वासी टोला थाना चौक, ईश्वरगंगी हनुमान मंदिर के पास, जयप्रकाश नगर सिगरा, जयप्रकाश नगर सिगरा महाकाली मेडिकल के पास, ग्वाल दास साहू लेन गोलघर, पक्की बाजार कचहरी, काजीपुरा कला नई सड़क, राजा दरवाजा थाना चौक, नई पोखरी हबीबपुरा, ओरियाना हॉस्पिटल रविंद्रपुर, जगतगंज, मिसिर पोखरा, सुड़िया बुलानाला, गंगा राम हॉस्पिटल के पास बाईपास डाफी, छित्तूपुर, शुकुलपूरा, सोनारपुरा, टिकरी, रानीपुर, भगवती नगर कॉलोनी सुसुवाही, मुरारी चौक सामनेघाट, भोजूबीर, विवेक नगर नासिरपुर, विवेकानंद कॉलोनी भगवानपुर, भक्त नगर करौंदी सुंदरपुर, रुद्रा टावर सुंदरपुर, भीखमपुर कपसेठी, शिवदासपुर मंडुआडीह, कर्णघंटा बुलानाला, तिलभांडेश्वर पार्क भेलूपुर, लक्ष्मी नगर नदेसर, इंग्लिशिया लाइन, हंकार टोला, बलुआ घाट, लालपुर, शिवपुरवा माधोपुर थाना सिगरा, अमलयल लहरतारा, राजातालाब, घसियारीटोला थाना आदमपुर, सरकारीपूरा सचिबल विद्यालय मंडुआडीह, लल्लापुरा, गांधीनगर कॉलोनी, गिलट बाजार, भेलूपुर पानी टंकी, सूर्य विहार अपार्टमेंट खोजवा, बांस फाटक, नवापुरा हनुमान फाटक, सदर बाजार थाना कैंट, भगवानपुर थाना बड़ागांव, कुवार बाजार बड़ागांव, चौका हरहुआ, काशीविद्यापीठ, शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, भगवानपुर विकास खंड काशीविद्यापीठ जयप्रकाश काशी विद्यापीठ के हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।
इन्हें भी देखें……
https://innovest.co.in/1535/
https://innovest.co.in/1544/