चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 7 अगस्त
लालच बुरी बला होती है। यह हर कोई जानता है पर चंद पैसो के चक्कर में अपनी नौकरी से हाथ धोना यह बड़ी शर्म की बात है। ऐसा ही मामला तिराहे व चौराहों पर देखने को मिलता है जहां नो एंट्री खुलते ही पुलिसकर्मी प्राइवेट व्यक्तियों को रखकर अवैध वसूली भारी वाहन से पास कराने के लिए कराते है। जब ये बातें एसएसपी अमित पाठक तक पहुंची तो पुलिस का इंकलाब बनाये रखने के लिए जांच टीम बनाई गयी और हुआ वही जो शहर के हर चौराहे पर सरेराह सरेआम टैक्टर ट्रकों सहित दूसरे गाड़ियों से पैसा वसूल रहे प्राइवेट एक व्यक्ति को बौलिया से गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार प्रभाकर राय मूलतः नरसिंहपुर एमपी का निवासी है जो फिलहाल पसियाना गली बौलिया मंडुवाडीह रहता है। इसके सहयोगी के रूप मे मंडुवाडीह थाना के हेड कांस्टेबल तेज़बहादुर यादव और कांस्टेबल बलवंत का नाम उजागार हुआ। अपनी दाग पोछने में लगी पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को मंडुवाडीह थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।तो दूसरी तरफ एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों का पहचान कर विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी किया है।
लेकिन सौ टके का सवाल यह कि क्या इस कार्यवाही से सड़कों पर बसूला जा रहा रंगदारी टैक्स बंद हो जाएगी?
आमजन की क्या है समस्या,कांग्रेसजनों ने दिया ज्ञापन
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 7 अगस्त
6 सूत्री मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने एसीएम फोर्थ को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल का कहना है कि इस वक्त आमजन की काफी आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है। बावजूद स्कूलो से फोन फीस के लिए अभिभावकों लगातार कर मानसिक दबाव यानी फीस जमा करने के लिए बोला जाता है। नए वर्ष में पुस्तकें व ड्रेस बदली न जाये,कचहरी में जो वकील प्रेक्टिस कर रहे है उनको भी सरकार 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाए आदि मांगो को लेकर राइफल क्लब कार्यालय पहुंचकर डीएम के प्रतिनिधि एसीएम चतुर्थ को ज्ञापन सौंपा। इसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा , पूर्व विधायक अजय राय , महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे , पूर्व जिला अध्यक्ष प्रजापति शर्मा , डॉक्टर जितेन्द्र सेठ , फशाहत हुसैन बाबू , अजय सिंह शिवजी, आशीष सिंह , विक्की , देवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इन्हें भी देखें
जीवन के समस्त संकटों का निवारण के लिए करें इनकी पूजा …
जाने कितने मिले कोरोना मरीज
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 7 अगस्त
जिले में कल से आज पूर्वाह्न तक 381 मरीज की पहचान हुई है। कल शाम को आये बुलेटिन में 210 मरीज और आज 11 बजे तक 171 नए मरीजो की पहचान की।गई है।
इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3924 हो गया है। जबकि 2068 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1781 है। जबकि 75 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
कल आये 210 संक्रमित मरीजो के मुहल्लों की लिस्ट…..
संक्रमित पाए गए मरीज करौंदी सुंदरपुर, पड़ाव सुजाबाद, हाथी बाजार कपसेठी, जंगमबाड़ी दशाश्वमेध, सिगरा महमूरगंज, छोटी गैबी, शुभ निकेतन ब्रिज एनक्लेव सुंदरपुर, रामधनी सेठ कटरा छोटा लालपुर, हुकूलगंज, सरसौली भोजुबीर, फरीदपुर सारनाथ, पीएससी हरहुआ, शिवपुरवा सिगरा, काजीपूरी खुर्द सोनिया, गंगा अपार्टमेंट सनराइज टाउन घोसाबाद, कालिया नगर गुरूबाग यूपीएससी अशफाक नगर थाना लक्शा, डीएलडब्ल्यू रेलवे कॉलोनी, आनंद नगर कॉलोनी कंदवा, अकथा सारनाथ, पहाड़ी गेट, माधोपुर कॉलोनी सिगरा, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, टकटकपुर गैस गोदाम के पास, पीएचसी आदमपुर, पुराना कांशीराम आवास शिवपुर, लल्लापुरा सिगरा, बादशाह बाग फातमान रोड थाना सिगरा, मीरापुर बसही यूपीएससी अर्दली बाजार, सोनिया पानी टंकी जद्दूमंडी यूपीएससी अशफाक नगर थाना लक्शा, नई बस्ती हुकूलगंज, जदूमंडी थाना लक्शा, भीमनगर सूअर बड़वा सिकरौल थाना कैंट, डिठौली महाल वार्ड नं0-15 सिकरौल भोजूबीर थाना कैंट, वरुणा गार्डन के सामने मल्हनी बस्ती वार्ड नंबर 21 सिकरौल थाना कैट, बादशाह बाग थाना सिगरा, खजूरी, नया कांशी राम आवास शिवपुर, खोजवा बाजार थाना भेलूपुर, बेनिया, डीएलडब्ल्यू, सीर गोवर्धन बीएचयू, हौज कटोरा वार्ड नंबर 77 थाना दशाश्वमेध, सदानंद बाजार मदनपुरा थाना दशाश्वमेध, अकथा ओम नगर कॉलोनी थाना सारनाथ, कोलहुआ विनायक थाना भेलूपुर, काशी एनक्लेव अकथा पहड़िया, अशोक विहार कॉलोनी पांडेपुर, हुकूलगंज नई बस्ती, लहरतारा, बड़ा गणेश मैदागिन, सिकरौल थाना कैंट, पहड़िया थाना सारनाथ, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी अर्दली बाजार, मंगारी बाबतपुर, छोटा लालपुर, करधना, रघुनाथपुर, जंगमबाड़ी थाना दशाश्वमेध, जैतपुरा, गोविंदपुरा थाना चौक, कैंट डिपो, पांडेपुर, पंचकोशी, जंसा, बड़ागांव, प्रहलाद घाट थाना आदमपुर, फूलपुर, मेहंदीगंज, राजातालाब थाना रोहनिया, डीएलडब्ल्यू रेलवे कॉलोनी, घोसिला, मिर्जामुराद सीएससी आराजीलाइन, धरमवीर नगर, टोडरपुर थाना रोहनिया, सिद्धार्थ अपार्टमेंट शास्त्री नगर थाना सिगरा, नवलपुर गंगापुर थाना सेवापुरी, कमच्छा छित्तूपुर, गाँधी नगर थाना सिगरा, पान दरीबा चका चक लेन, प्लॉट नंबर 40 गांधी नगर सिगरा, तुलसीपुर थाना मंडुआडीह, ओम नगर कॉलोनी फेज 2 मुन्ना स्वीट्स उदयपुर के नजदीक थाना पांडेपुर, सेंट्रल जेल रोड वरुणा गार्डन के पास भीम नगर, सिद्धार्थ कंपलेक्स सिगरा, कनकपुर पिंडरा बाजार थाना फूलपुर, उमराहा डोमनपुर थाना चौबेपुर, वीआईपीएल ड्रीम्स बीएचईएल के पीछे तरना बाजार थाना शिवपुर, ब्रिज़र्स कॉलोनी महमूरगंज, हनुमानपुरा थाना भेलूपुर, काजीपुरा खुर्द औरंगाबाद, अत्रे निवास नगवा हेरिटेज हॉस्पिटल के पास थाना लंका, फरीदपूरा सोनारपुरा थाना भेलूपुर, एसपी सर्जिकल, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल, गाजीपुर औरंगाबाद, दलहटा चेतगंज, संवेदना हॉस्पिटल न्यू कॉलोनी रविंद्रपुरी, काशीविद्यापीठ रोड, सुश्रुत हॉस्पिटल बीएचयू, बृजवास कॉलोनी महमूरगंज, गजाधरपुर, जंगमबाड़ी, नरिया थाना लंका, चुनार रोड, चोलापुर, बड़ी गैबी बजरडीहा, केवी बीएचयू, नया महादेव राजघाट, जगतगंज, सुसुवाही, अनंतपुर मंगलपुर, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, उगापुर, अस्सी, मंडुवाडीह, छित्तूपुर, कबीर नगर कॉलोनी बीएचयू, कृष्णानगर सामने घाट, सरायनंदन सुंदरपुर, नक्खीघाट, चौकाघाट, आदित्य नगर, आईएमएस, संजय नगर थाना लालपुर, जेपी नगर बजसडीह ककरमत्ता, नवलपुर बसही, सोनारपुर, फुलवरिया, कुंज आशा स्टोर महमूरगंज कॉलोनी, लहुराबीर तथा लेडी डॉक्टर हॉस्टल बीएचयू से है। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।
शहर का हाल @banaras से …..
@बनारस शाम 6 बजे की 6 खबरे
संक्षिप्त खबरें
-वरिष्ठ पत्रकार के निधन होने पर उतरे विभिन्न पत्रकार संगठन,किया पीएम व सीएम से आर्थिक मदद की मांग।
-भाजपा मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अपने टिवटर पर किया पोस्ट, परिवार के कुछ सदस्यों की आई कोविड 19 पॉजिटीव रिपोर्ट।
-चोरों ने बीएएफ में कार्यरत जवान के घर से नगदी सहित लाखों का माल पार कर दिया
https://innovest.co.in/
@banaras में …..