@बनारस  – कोतवाल हुए live , डराने लगा बाढ़ , हथकरघा दिवस पर क्या रहा खास

@बनारस – कोतवाल हुए live , डराने लगा बाढ़ , हथकरघा दिवस पर क्या रहा खास

काशी कोतवाल के दर्शन पाकर भक्त हुए खुशहाल
@बनारस /इनोवेस्ट डेस्क /7अगस्त

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लगभग पांच माह बाद आज से काशी कोतवाल बाबा भैरव नाथ के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए।जिसके बाद श्रद्धालुओं ने लाइन लगाकर मास्क पहनकर एक दूसरे से दूरी बनाते हुए बाबा भैरवनाथ का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।आपको बताते चले कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के बाद से मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था।इतने दिनों बाद आज बाबा के दर्शन पाकर भक्त काफी खुश नजर आए।काशी में बाबा भैरव को कोतवाल का दर्जा दिया जाता है ।लोगो का मानना है कि बिना बाबा कृपा के काशी वास संभव नहीं है।

कोढ़ में खाज समान होगा कोरोना काल में बाढ़ का संकट
@बनारस /इनोवेस्ट डेस्क /7अगस्त

मानसून आने के बाद से लगातार पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण अब गंगा का जलस्तर भी तेज़ी से बढ़ने लगा है।जिसके कारण घाटों पर बने मंदिर व सीढ़ियां रोज एक एक कर के गंगा में समा रही है ।एक तरफ जहां गंगा के जलस्तर में हो रहे बढ़ोतरी को देख तटीय इलाकों में रहने वालो लोग परेशान है तो वहीं गंगा में नौका संचालन कर अपनी जीविका चलाने वालो के माथों पर चिंता की लकीर है।पल पल बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है इसके साथ ही एनडीआरएफ ने गंगा में चौकसी बढ़ा दी है।साथ ही घाट किनारे रहने वालो में बाढ़ कि आशंका को देखते हुए खौफ व्याप्त हो गया है।आपको बताते चले कि तटीय क्षेत्रो में बरसात के दिन में अक्सर बाढ़ आ जाने के कारण लोगों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में इस समय पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है ।इस महामारी के कारण पूरी दुनिया आर्थिक दिवालिया पन की कगार पर पहुंच चुका है उस पर बाढ़ का संकट कोढ़ में खाज के समान हो जाएगी।

– चक्रव्यूह में …
जानिए….. 3 बजे तक शहर की खबरे

केक काटकर मनाया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
@बनारस /इनोवेस्ट डेस्क /7अगस्त

कोरोना महामारी के कारण बेरोजगारी व भुखमरी के कगार पर आ चुके बुनकरों को आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर बजरडीहा क्षेत्र में काम करने वाली संस्था हथकरघा बुनकर विकास सरकारी समिति द्वारा केक काटकर सरकार द्वारा बुनकर हित में चलाए जा रहे योजनाओ की जानकारी देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया। साथ ही आने वाले वक्त में सब कुछ पहले जैसा या उससे बेहतर होगा इस बात के साथ सबको हथकरघा दिवस की बधाई दी गई।इस अवसर पर समिति के सदस्य स्वलेह अंसारी ने कहा कि वर्तमान सरकार बुनकरों के प्रति पूरी ईमानदारी से काम कर रही है और उनके द्वारा संचालित योजनाओं से बुनकरों के जीवन स्तर में बदलाव हो रहा है। और वर्तमान समय में कोवीड महामारी के दौरान भी सरकार लगातार लोगो को जरूरी सुविधाये मुहैया कराने के साथ बुनकरों के खाते में 1000 रुपये की आर्थिक मदद कर रही है जिससे कई घरों के चूल्हे जल रहे है।

पौधरोपण कर किया लोगो को जागरूक
@बनारस /इनोवेस्ट डेस्क /7अगस्त

कोरोना संकट के दौरान पूरे दुनिया में फैली महामारी के साथ साथ बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को देखते हुए जनपद के 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज पौधरोपण करते हुए जनपद में कुल एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया।इस क्रम में जवानों ने आज सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में महमूरगंज क्षेत्र के शिवाजीनगर कालोनी स्थित पार्क में कुल 51 पौधे लगाए जिसमें सागौन,नीम,गुड़हल,पारिजात आदि किस्म के पौधों को रोपा गया। साथ ही साथ पूरे कालोनी में सोडियम हाईपो क्लोराइड रसायन का छिड़काव किया गया।इस दौरान मौजूद लोगों को जवानों ने वातावरण प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य 1 लाख पौधों को लगाना है।इसी क्रम में बटालियन की दूसरी टीम द्वारा द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में सुंदरपुर,चितईपुर,आशुतोष नगर आदि क्षेत्रो में उक्त रसायन का छिड़काव करते हुए उन्हें संक्रमण मुक्त करने का काम किया गया।

जीवन के समस्त संकटों का निवारण के लिए करें इनकी पूजा …

आपसी विवाद के बाद पति चढ़ा बिजली के खंभे पर
@बनारस /इनोवेस्ट डेस्क /7अगस्त

पत्नी के साथ आए दिन हो रही अनबन से परेशान युवक सतीश राजभर ने आज आत्महत्या करने की नियत से बिजली के खंभे पर चढ़कर खूब हंगामा किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के दूबेपुर गाव निवासी सतीश राजभर अपने पत्नी के साथ झगडा करने के बाद अपनी जान देने की नियत से बिजली के खंभे पर चढ गया उसको खंभे पर चढ़ता देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सुचना पाकर मौके पर पहंची पुलीस ने उसे समझा बुझाकर शांत करने के बाद उसे नीचे उतारा और घर भेज दिया।

पूर्व एमएस प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र को गोस्वामी तुलसीदास सम्मान
@बनारस /इनोवेस्ट डेस्क /7अगस्त

हिंदुस्तानी एकेडेमी की ओर से घोषणा कर बताया गया कि ईश्वर गुरु गोरक्षनाथ शिखर सम्मान समेत आठ पुरस्कार दिए जाएंगे। इस बार एकेडमी की ओर से दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित गुरु गोरक्षनाथ शिखर सम्मान गोरखपुर के डॉक्टर प्रदीप कुमार राव को प्रदान किया जाएगा। राव को उनकी कृति ‘गुरु गोरक्षनाथ एवं आदिकालीन साहित्य’ पर कार्य के लिए ₹500000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी पुरस्कारों की घोषणा एकेडमी के अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह की ओर से की गई। ढाई लाख रुपए का गोस्वामी तुलसीदास सम्मान ‘रामचरितमानस की पांडुलिपियां’ पुस्तक के लिए संयुक्त रूप से पांडुलिपि विशेषज्ञ उदय शंकर दुबे व बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा को प्रदान किया जाएगा। हिंदी भाषा के आयाम पुस्तक पर ₹200000 का महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान मऊ के डॉक्टर सर्वेश पांडेय को देने का निर्णय लिया गया है।

इन्हें भी देखिये …..

जानिए….. 3 बजे तक शहर की खबरे

आखिर…श्मशान निवासी दहशत में

आज 11 बजे तक का कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!