करवा चौथ में महिलाएँ राशि के अनुसार पहने ड्रेस , मिलेगा धन और प्यार

करवा चौथ में महिलाएँ राशि के अनुसार पहने ड्रेस , मिलेगा धन और प्यार


अखण्ड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएँ रखेंगी व्रत
करवा चौथ (करक चतुर्थी) व्रत
24 अक्टूबर, रविवार को
चन्द्रोदय – रात्रि 7 बजकर 52 मिनट पर

करवा चौथ के पर्व को और अधिक खुशनुमा बनाने के लिए राशियों के रंग के मुताबिक महिलाएँ परिधान धारण करें तो सौभाग्य में वृद्धि तो होगी ही साथ ही उनको अन्य लाभ भी मिलेगा। सामान्यत: सुनहरा, पीला और लाल रंग के परिधान धारण करना शुभ माना गया है। लाल रंग से ऊष्मा व ऊर्जा का संचार होता है, वहीं पर सुनहले व पीले रंगों से जीवन में प्रसन्नता मिलती है। आजकल राशि के अनुसार आभूषण व परिधान धारण करने का प्रचलन बढ़ रहा है। आइये जानते ….

कौन-सा रंग किस राशियों के लिए लाभदायक रहेगा
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक अपनी जन्मतिथि व राशि के अनुसार अपने परिधान धारण करके पूजा करना और अधिक भाग्यशाली रहता है।
मेष-लाल, गुलाबी एवं नारंगी। वृषभ-सफेद एवं क्रीम। मिथुन-हरा व फिरोजी। कर्क-सफेद व क्रीम। ङ्क्षसह-केसरिया, लाल व गुलाबी। कन्या-हरा व फिरोजी। तुला-सफेद व हल्का नीला। वृश्चिक-नारंगी, लाल व गुलाबी। धनु-पीला व सुनहरा। मकर व कुम्भ-भूरा, स्लेटी व ग्रे। मीन-पीला व सुनहरा।

जन्मतिथि के अनुसार रंगों का चयन
जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 को हुआ हो, उनके लिए—लाल, गुलाबी, नारंगी। 2, 11, 29 के लिए—चमकीला सफेद और क्रीम। 3, 12, 21 एवं 30 के लिए—पीला या सुनहला पीला। 4, 13, 22, 31 के लिए—चमकीला एवं मिश्रित चटकीला रंग। 5, 14, 23 के लिए—चमकीला सफेद व सफेद। 7, 16, 25 के लिए—चमकीला  तथा मिश्रित रंग। 8, 17, 26 के लिए—नीला व भूरा रंग। 9, 18, 27 के लिए—लाल, गुलाबी, नारंगी।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

आजाद हिन्द सरकार के स्थापना दिवस के अवसर पर सुभाष भवन में संगोष्ठी आयोजिततिरंगा यात्रा में वाराणसी पहुँचे राज्यसभा सांसद को हिरासत में, सुनिये क्या कहा …
आरोप- आलाधिकारी से शिकायत करने पर फटकार मिली,नही मिला न्याय
यूपी में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू



काशी की सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा , जहां डोली से की जाती है मूर्ति विसर्जित

वो दिव्य स्थान जहाँ भीष्म ने काशी के तीन राजकुमारियों के हरण के बाद तप कर पाई थी शक्ति



वीडियो – इस नवरात्र में घर बैठे दर्शन करिये अलग अलग देवी का दर्शन –

माता विध्याचल की दिव्य आरती, अपने में भाग्य को बदलने के लिए पूरी आरती देखिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!