कल यानि 14 नवम्बर को माता अन्नपूर्णा की मूर्ति करेगी काशी सीमा में प्रवेश, जानिए क्या होगा रुट

कल यानि 14 नवम्बर को माता अन्नपूर्णा की मूर्ति करेगी काशी सीमा में प्रवेश, जानिए क्या होगा रुट


वाराणसी। कनाडा से भारत वापस लायी गयी माता अन्नपूर्णा की मूर्ति 14 नवम्बर रविवार को जौनपुर के रास्ते वाराणसी में प्रवेश करेगी । माता अन्नपूर्णा की मूर्ति जौनपुर बॉर्डर से वाराणसी जनपद में प्रवेश करते हुए पिण्डरा गॉव के अंदर रास्ते से होते हुए बाबतपुर, अतुलानंद स्कूल, सर्किट हाउस, चौकाघाट, तेलियाबाग, रथयात्रा, मडुवाडीह-बीएलडब्लू रोड, लंका मालवीय चौराहा होते हुए दुर्गाकुंड पहुँचेगी।
तत्पश्चात अगले दिन 15 नवंबर सोमवार को मूर्ति दुर्गाकुंड, गुरुधाम चौराहा, विजया माल, ब्रॉडवे होटल, मदनपूरा, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विध्वनाथ मंदिर पहुँचेगी। जहां पर मूर्ति का विधिवत स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस दौरान मूर्ति शोभा यात्रा का जौनपुर के रास्ते वाराणसी आगमन के दौरान रविवार को 11 स्थानों पर एवं सोमवार को सात स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

वाराणसी : इन जगहों पर है होगा दरोगा भर्ती का परीक्षा
काशी, आ रही है एक सदी पहले चोरी हुई माता अन्नपूर्णा, पढ़िए पूरी जानकारी
वाराणसी : संगठनात्मक कार्यो की रुपरेखा तय करेंगे अमित शाह, देंगे जीत का मंत्र


कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन



क्यों हो रहा bhu अशान्त, जाने क्या है मामला
एंटी सोशल है एंटी नेशलन यूनिटी है सलमान – इंद्रेश


निगम ने आवारा पशुओं के साथ संत को भी लाद कर ले गए




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!