जानिये…….5 बजे तक शहर की आपराधिक खबरे

जानिये…….5 बजे तक शहर की आपराधिक खबरे

पुलिस को फायदा होता रहा चोर अंजाम देते रहे
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 17 अगस्त

लगातार हो रही क्षेत्र में चोरी के चलते लोगों में भय व्याप्त है और पुलिस जांच पड़ताल तक ही सीमित है। मामला कोतवाली विशेश्वरगंज स्थित सब्जी मंडी का है। जहां किराना की दुकान के अंदर चोरों ने नगदी सहित सामान उड़ा दिया। इस घटना की जानकारी दुकानदार में स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि घटना स्थल से चंद कदम की पुलिसकर्मी रहने के बावजूद भी लगातार उसी क्षेत्र में तीन बार चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। देखने वाली बात यह है कि पुलिस रहने के बावजूद भी छोरी सोना कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है कहीं ऐसा तो नहीं पुलिस तिराहे व चौराहों पर खड़ी होकर दूसरे काम में बिजी हो

छात्रों ने सौपा अधीक्षक को ज्ञापन
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 17 अगस्त

बीएचयू का नया कारनामा सामने आया है। जहां छात्रों , अध्यापक व कर्मचारी से स्वास्थ्य चिकित्सक पुस्तक होने पर शुल्क संबंधित विभाग में लिया जा है। छात्रों ने क्षुब्ध होकर चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।छात्रों का कहना है कि चिकित्सालय द्वारा छात्र अध्यापक व कर्मचारियों की सुविधा खत्म कर दी गई है और चिकित्सा के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। छात्रों ने मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से निर्देश जारी करें। ताकि इन समस्याओं को दूर किया जा सके। छात्र आक्रोशित होकर कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन के बाध्य होंगे।

सफाई के नाम पर उड़ा दिया जेवरात
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 17 अगस्त

गली मोहल्ले व गांवों में चोरों के गिरोह घूम रहे है। जहाँ चोरों ने जेवरातों की सफाई करने के नाम पर जेवरात ले उड़े। मामला सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव का है। जहां घनश्याम पांडे के घर आभूषण सफाई करने के नाम पर युवक पहुंचे जहां घनश्याम पाण्डेय ने सोने की चेन व दो कनफूल सफाई के लिए चोरों को दे दिया।घनश्याम ज्योही कमरे के अंदर गए। वापस आये तो सफाई करने वाले युवक नही थे। चोरों ने भी चकमा देकर भाग निकले। युवकों को न देख तत्काल भुक्तभोगी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने में जुटी है।

शराबबंदी को लेकर निकाली गई रैली
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 17 अगस्त

शराबबंदी को लेकर लगातार चल रहे हैं कार्यक्रम के क्रम में सोमवार को दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर निकल कर रैली निकाली। संघर्ष समिति के बैनर तले नरिया को शराबमुक्त बनाने के लिए महिलाओं का झुंड निकल पड़ा। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते शराबबंदी समर्थन मांगा गया। स्थानीय लोगो का कहना है कि शराबियों के व्यवहार से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस मुहिम से लोगों को जोड़ा जा रहा है ताकि नरिया को शराबमुक्त बनाने की मुहिम सफल हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद कमल पटेल, पूर्व पार्षद वरुण सिंह , कांग्रेस नेता मणीन्द्र मिश्रा,जगदीश पाण्डेय,नंद जी उपाध्याय, नितीश भट्टाचार्य के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकालकर शराबबंदी के लिए लोगो से समर्थन मांगा है।

कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 17 अगस्त

अधिकारियों का कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा तीन उप जिला अधिकारी व एक अपर नगर मजिस्ट्रेट का कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें राजा तालाब के उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय की तैनाती सदर उप जिला अधिकारी के पद पर की गई। अपर जिलाधिकारी सदर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय बनाया गया इसी जबकि अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय जयप्रकाश को उपजिलाधिकारी पिंडरा बनाया गया वही उप जिलाधिकारी पिंडरा मणिकांडन ए को उपजिलाधिकारी राजातालाब बनाया गया।

इन्हें भी देखें……

 

https://innovest.co.in/1902/

 

https://innovest.co.in/1882/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!