@बनारस शाम 8 बजे की बड़ी खबरें

@बनारस शाम 8 बजे की बड़ी खबरें

पद्मविभूषण शस्त्रीय गायक जसराज की मौत से काशी में शोक की लहर

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/17 अगस्त

पद्मविभूषण शस्त्रीय गायक जसराज की आज अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में मौत हो गई।जैसे ही यह खबर संगीतप्रेमियो को मिली पूरे देश समेत काशीघराने में शोक की लहर दौड़ गई।सभी लोग उनके साथ व्यतीत किए समय को याद कर भावुक होने लगे । आपको बताते चलें कि पंडित जसराज का काशी से बहुत पुराना रिश्ता था उन्हें यहां से एक विशेष लगाव था इसलिए वो संकट मोचन संगीत समारोह में हर वर्ष अपनी हाजरी लगाते थे ।उनकी मौत की खबर सुनकर पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ,पद्मश्री राजेश्वर आचार्य समेत कई लोगो ने शोक जताते हुए उनके आत्मा शांति के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की है।

नहीं थम रहा कोरोना का कहर


@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/17 अगस्त

कोरोना का कहर कम होता नजर नहीं आ रहा आज शाम जिलाधिकारी द्रारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में 137 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये ,जबकि कोरोना अपने कहर को आगे बढ़ाते हुये आज फिर 2 लोगों को मौत के आगोश में लिया इस तरह अब कुल मौत की संख्या 106 पर जा पहुचीं हैं । आज 185 लोगो ने कोरोना संक्रमण को शिकस्त देते हुए अपने परिवार में वापसी की ।इनमें 136 ऐसे मरीज है जो घर में ही आइसलेशन में ठीक हुए है । बनारस में अब एक्टिव केस 1285 है । कुल संक्रमितों की संख्या 5787 की हैं ।


वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से कमिश्नर ने की मंडल कार्यों की समीक्षा

8

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/17 अगस्त

कोरोना संकट के मद्देनजर शासन व प्रशासन द्वारा सभी संक्रमितों को बेहतर उपचार मुहैया कराने व अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंडलायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने करोना से बचाव व सुदृढ़ इलाज पर जोर देते हुए कहा कि मंडल के सभी जिलों में कोरोना मरीज उपचारएक्स हेतु L-2 अस्पताल है।सभी को सर्विलांस से चिन्हित कोमोर्विड मरीजों को सूचीबद्ध कर उनके स्वास्थ्य का फॉलोअप किया जाता रहे। इस क्रम में लोगो का जायदा से जायदा और जल्दी से जल्दी टेस्ट करने के लिए मंडल में 35000 एंटीजन किट और आ गई है जो कल जिलों को उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही हाई फ्लो नोजल मशीन की व्यवस्था भी जिलों में करने की बात कही गई।इस क्रम में मंडलायुक्त ने कहा कि पंचायत घरों का निर्माण गांव की आबादी के करीब हो ताकि उपयोगिता अधिक से अधिक हो। चंदौली, गाजीपुर में सामुदायिक शौचालय की धीमी प्रगति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, गौ पशु संरक्षण, बेसिक शिक्षा, किसान सम्मान निधि, बाल संरक्षण कार्यो, 50 लाख से बड़ी परियोजनाओं की बिंदू वार समीक्षा की गई।साथ ही गौवंशसंरक्षण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कराने के साथ बरसात में पानी का जलजमाव व गंदगी आदि की समस्या का त्वरित समाधान करने को निर्देशित किया। कमिश्नर श्री अग्रवाल ने पुनः कोरोना महामारी को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए हर संभव व व्यापक रूप से इस बीमारी से जीतने को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित विभिन्न मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हंगामा व मारपीट के आरोपियों पर करवाई की मांग लेकर अभियंता संघ ने दिया धरना

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/17 अगस्त

नगरीय विद्युत वितरण मंडल के चतुर्थ खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में विद्युत मजदूर संगठन के सदस्यों द्वारा बीते शुक्रवार को हुए हंगामा व मारपीट से नाराज़ उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने आज इंजी0चन्द्रेश उपाध्याय के नेतृत्व में भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय में उक्त लोगो के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया ।अभियंताओ द्वारा अपने कार्यालय छोड़कर कार्यालय का कार्य विरोधस्वरूप व सुरक्षा को लेकर “पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय भिखारीपुर वाराणसी से करने का निर्णय लिया गया और सभी अभियंता वहां इक्ट्ठा हो गए। जिसके बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक द्वारा संबंधित अभियंताओं के साथ एक बैठक की गई एवं महाप्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया कि 72 घंटे के अंदर इसमें अपेक्षित कार्रवाई कर दी जाएगी लेकिन अभियंताओं का कहना है कि जब तक आरोपियों पर कारवाई नहीं हो जाती हम यहीं बैठे रहेंगे।

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के कमरे तोड़ने पर छोटे पुत्र ने जताया विरोध

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/17 अगस्त

भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पैतृक आवास में बना उनका कमरा जहां वह रियाज करते थे जो काशी की एक धरोहर है आज उनके अपने ही लोगो द्वारा तोड़ा जा रहा है जिसका विरोध उनके छोटे पुत्र नाज़िम हुसैन और उनकी गोद ली हुई बेटी और प्रसिद्द शास्त्रीय संगीत गायिका सोमा घोष ने किया है और कहा है कि जल्द ही वो इस मामले को जिलाधिकारी तक ले जाएंगे ।आपको बताते चले कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का पैतृक मकान हड़ हा सराय के भीखाशाह लेन में हैं। जिसको उनके ही वारिसो द्वारा कामर्शियल इमारत बनाने के उद्देश्य से बिल्डर को सौंप दिया गया हैं इस क्रम में बिल्डर ने पिछले 12 तारीख को उक्त कमरे को तोड़ने का काम शुरू कर दिया जिसपर उनके छोटे पुत्र व गोद ली बेटी ने विरोध दर्ज कराया है।उनका कहना है कि बिना उक्त कमरे को तोड़े भी बिल्डिंग को बनाया जा सकता है या मरम्मत का कार्य किया जा सकता है।वो सिर्फ एक कमरा नहीं बल्कि एक धरोहर है।

सपा पार्षद ने जल कल अधिकारियो को दी चेतावनी
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/17 अगस्त

पिछले कई दिनों से लल्ला पूरा ,औरंगाबाद माताकुंड,काजीपुरा खुर्द आदि क्षेत्रों में सीवर का पानी सड़कों व गलियों में बहने व उक्त क्षेत्रो में हो रहे दूषित पेयजल आपूर्ति के समस्या के समाधान में हो रहे देरी से आक्रोशित लल्लापुरा क्षेत्र के पार्षद हारून अंसारी ने आज कल विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3दिन के अंदर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी के पार्षद भेलूपुर स्थित जल कल विभाग पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।पार्षद ने बताया कि उक्त समस्या के बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों को बताया गया है बावजूद इसके सब मुक दर्शक बने हुए है।गंदे पेयजल आपूर्ति के कारण पूरे क्षेत्र में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है

https://innovest.co.in/1902/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!