देश और प्रदेश
जेईई और नीट परीक्षा – कोर्ट से कल याचिका ख़ारिज होने के बाद अब जेईई और नीट परीक्षा सम्पन्न हो सकेगी। जेईई मेन की परीक्षा 1 से 7 और नीट 13 सितम्बर को होगी।11 राज्यों के कुछ छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने के लिए न्यायालय पहुंचे थे।
निधन – नहीं रहे पद्मविभूषण शास्त्रीय गायक जसराज , 90 वर्षीय जसराज कल शाम अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में अंतिम सांस ली ।काशी संग सभी संगीतप्रेमियो में शोक व्याप्त है । पंडित जसराज का काशी से बहुत पुराना रिश्ता था ये प्रति वर्ष संकट मोचन संगीत समारोह में हाजरी लगाते थे ।
विवाद – उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के कमरे तोड़ने पर विरोध के स्वर मुखर है।ये काशी की एक धरोहर को तोड़ा जाना गलत करार दिया हैं। विरोध छोटे पुत्र नाज़िम हुसैन और गायिका सोमा घोष ने किया है।
गौरव – पाकिस्तान, बॉर्डर के पास से महिलाओं के जरिए नारकोटिक्स, नकली करेंसी और हथियार भेजने के चलते अब तलाशी का काम राइफल वुमेन के हाथों में है। कश्मीर में सीमा के पास ये अहम जिम्मेदारी असम राइफल्स की राइफल वुमेन भी संभाल गौरव की बात हैं।
नाज – चेन्नई की 5 वर्षीय संजना ने Human Ultimate World Records Inc सेट किया है। AIR में संस्पेंड हो जाने के बावजूद उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर शूटिंग करते हुए महज 13 मिनट और 15 सेकंड में तीर चलाए।
दुखद – दृश्यम’ डायरेक्टर निशिकांत कामत नहीं रहे,लीवर की बीमारी के चलते 50 साल की उम्र में कामत का निधन हो गया। मराठी सहित बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग किया है।
महिला सम्मान – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण फैसले में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक अलग विभाग की स्थापना को मंजूरी दी है।वर्तमान में 1090 हेल्पलाइन सहित महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित पुलिस विभाग के तहत काम करने वाले सभी सेल नए विभाग के तहत काम करेंगे।
विजय मिश्रा – गिरफ्तार विधायक को सुरक्षा कारणों से नैनी से चिटकूट जेल स्फिट किया गया।
आज की फोटो
सूर्य-शनि ग्रह का षडाष्टïक योग कराएगा अप्रत्याशित घटनाएँ – विमल जैन
https://innovest.co.in/1902/
भोले की नगरी
मड़ुंवाडीह – ऋषि मांडवी के नाम पर बसा मड़ुंवाडीह बाजार तो रहेगा लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस हो जाएगा ,कल शाम गृह मंत्रालय ने इसकी संस्तुति दे दी हैं। इसके पहले इलाहबाद और मुगलसराय का नाम बदला जा चुका है।
बीएचयू में दाखिले – बीएचयू की 24 अगस्त से होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थी मंगलवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । स्नातक और स्नातकोतर में होने वाले दाखिले के लिए इस बार देश भर से सवा पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दो चरणों में परीक्षा होगी। पहले चरण में 24 से 31 अगस्त और दूसरे चरण में 9 से 14 सितंबर के बीच परीक्षा होगी। देश भर में 202 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कोरोना का कहर- पिछले 24 घण्टे में 137 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये ,जबकि 2 लोगों को मौत के साथ मौत की संख्या 106 हुई । 185 लोगो परिवार में वापसी किये अब एक्टिव केस 1285,कुल संक्रमितों की संख्या 5787 हैं ।
छात्र गिरप्तार- बनारस एयरपोर्ट पर एक युवक हिरासत में लिया गया सिक्यॉरिटी जांच के दौरान उसके पास से 32 बोर का एक जिंदा कारतूस मिला था । देवरिया का 17 वर्षीय अभिषेक पटेल हैदराबाद के बीएमसी क्रिकेट एकेडमी का छात्र है , इंडिया एयरलाइंस के विमान 6E- 6624 द्वारा हैदराबाद जाते समय की घटना। वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सुरक्षा जांच के दौरान बरामद हुआ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है
आलू – सभी सब्जी में अपना स्थान रखने वाला आलू 35 -40 रुपये किलो पर जा पहुँचा हैं। व्यापारियों की माने तो इसकी वजन माल कम आना है।
जिम – १५० दिन बाद एक बार जिम खुला लेकिन नियमों के फेरे और ग्राहकों के उदासी ने आधे से भी कम जिम में चहल पहल ला सका।
पुलिस में चोर – गिरफ्तार चेन स्नेचर रिंकू सिगरा के थानेदार का ड्राइवर है , कल लंका ने 3 शातिरों को पकड़ा जिनमें रिंकू भी है ये सभी महिलाओं के गले से चैन खींचते थे।
शराब – एक बार फिर नारिया में शराब की दूकान के बंदी के लिए महिलाओं ने बड़ा प्रदर्शन किया।
https://innovest.co.in/1922/
https://innovest.co.in/1908/