
वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नील रतन पटेल उर्फ नीलू के समर्थन में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही अपनी सरकार की जमकर प्रसंशा भी की । राजनाथ सिंह ने सेवापुरी से भावनात्मक रिश्ता बताया। साथ ही समय ना रहने के बाद भी विधानसभा में पहुँचा हूं। राजनाथ ने कहा कि दिल का रिश्ता बराबर से सेवापुरी से रहा है। वही प्रत्याशी नीलू पटेल को वोट विजयी घोषित करने की अपील की। मंच से सिंह ने पार्टी की विभिन्न योजनाओं को लोगों को गिनाते हुए लोगों का भरोसा टूटने नहीं देने का वादा किया। विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लक्ष्मी जी हाथी और साइकिल से नहीं बल्कि कमल के फूल पर घर मे आती हैं और यही वजह है कि घरों में मुक्त राशन,खाते में पैसा सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यही है लक्ष्मी जी का घरों में प्रवेश हो रहा है। राजनाथ ने पूरे भाषण में कमल का फूल, कमल का फूल कहते रहे। भाजपा सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए काम करती है। अगर कोई भारत की तरफ आंख उठाई तो हम बाउंड्री के इस पार भी और बाउंड्री के उस पार भी मारने का काम करेंगे। मंच से महंगाई पर बोलते हुए कहा कि विपक्षी महंगाई पर फालतू की बातें कर रहा है। सरकार 9 से 10 महीनों में महंगाई पर काबू पाया जाएगा। यूक्रेन मुद्दे पर कहा कि भारतीयों को वापस लाने के प्रयास जारी है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो हर साल होली और दीवाली पर गरीबों को मुफ्त में एक-एक रसोई गैस सिलिंडर दिया जाएगा । जो घोषणापत्र जारी किया है, उसका अक्षरशः पालन होगा। हर वादे को निभाया जाएगा। कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमलावर राजनाथ सिंह ने सेवापुरी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के साथ 2017 के विधानसभा चुनाव से वाराणसी में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ। एनडीए में डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार चाहते हैं। राजनाथ सिंह ने ट्रिपल इंजन को परिभाषित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन और जनता के पार्टिसिपेशन के दम पर सरकार चलाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो कहा गया है, सरकार बनने पर उसे पूरा किया जाएगा।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
वीडियो : किसने कहा योगी से ” हमने बोला हमसे मत उलझो .. वरना
चुनाव ड्यूटी में तैनात 15 हजार कर्मचारियों ने आज से शुरू किया मतदान
लड़कियों की शादी के उम्र के मसले पर RSS, BJP से अलग
13 प्रत्याशी को होगा नोटिस जारी 48 घंटे में देना होगा जवाब …
तीन दिन काशी में रहकर राहुल और प्रियंका वोटरों को लुभाएंगे
मुख्तार अंसारी की 2 करोड़ 15 लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क
फिजा बदले 27 फरवरी को 20 घंटे के लिए बनारस आ रहे है प्रधानमंत्री
प्रत्येक मंगल और शनिवार को पढ़िए “धर्म नगरी” में आध्यात्म की बातें
मरने के 9 साल बाद पुनर्जन्म लेने वाले की सच्ची घटना
धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था
धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …
धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति