@बनारस – खबरें की सटीक जानकारी

@बनारस – खबरें की सटीक जानकारी

सरकारी तंत्र को आइना ,चंदा कर बनाया क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

अगर आपने मन में कठिन से कठिन काम ठान लिया तो वह होकर रहेगा। ऐसी ही एक नजीर राजातालाब के ग्रामीणो ने पेश की है। जल निगम विभाग ने गांव के पेयजल आपूर्ति की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया तो खुद गांव के ग्रामीणो ने चंदे से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का मरम्मत करके विभाग को आईना दिखाने का काम किया है। इसको लेकर जल निगम विभाग की काफी आलोचना की जा रही है। ग्रामीणों ने पूछा है कि आखिर मरम्मत के नाम पर आने वाली धनराशि कहां हजम की जा रही हैं। आराजी लाइन ब्लाक के कचनार, रानीबाजार गांव के पेयजलापूर्ति हेतु भिखारीपुर में बने सरकारी जल निगम की पाइप लाइन हाइवे चौड़ीकरण और पीडब्ल्यूडी के द्वारा नाली बनाने के कारण जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार शिकायत के बाद भी जब पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हुई तो, ग्रामीणों ने श्रमदान करने की ठानी। सभी लोगों ने पांच हजार रुपये चंदे के रूप में जुटाया। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान विजय पटेल, दिनेश विश्वकर्मा, राजकुमार केशरी, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, श्री नाथ गुप्ता आदि ने बताया कि इस जल निगम से सैकड़ों परिवारो को पेयजलापूर्ति की जाती है। जल निगम, पीडब्ल्यूडी, हाईवे विभाग की लापरवाही के कारण यहां की पाइप लाइन विगत दो सप्ताह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे हम ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति करने में परेशानी हो रही थी। कई बार विभागीय अधिकारियों एवं जेई को बताने के बाद भी हम लोगों की समस्या का निवारण नहीं हो सका। इससे हम गांव के लोग अपने पैसे से इस पाइप लाइन का मरम्मत कराया, ताकि पीने के पानी के पेयजलापूर्ति में कोई परेशानी न हो। क्योंकि गर्मी में पानी की अधिक आवश्यकता पड़ती है और इस समय इसकी काफी आवश्यकता है। इसलिए हम लोगों ने करीब पांच हजार की लागत से इस पाइप लाइन का मरम्मत कराया।

उस्ताद के पौत्र बहू का छलका दर्द,कहा खाने को नहीं देंगी धरोहर
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुरानी बिल्डिंग टूटने के बाद मचे हो हल्ला के बीच आज उनके  बड़े बेटे महताब हुसैन के बेटे सिब्तैन हुसैन की पत्नी का सब्र जवाब दे गया।मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे भूखे मर रहे है किसी ने नहीं पूछा और जब आज हम अपने मकान को तोड़कर कामर्शियल करने का काम कर रहे है तो सबको परेशानी हो रही है।उन्होंने प्रशासन समेत उस्ताद की दत्तक पुत्री सोमा घोस पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हम हमारे बच्चे लॉक डाउन के दौरान कैसे रहे क्या खाएं किसी ने पूछा प्रशासन भी सिर्फ एक बार मदद की वो भी जब हमने फोन किया । हम मकान में नीचे कमर्शियल प्लेस बनवाएंगे और ऊपर संग्रहालय। ईंट-पत्थर हमें खाने को नहीं देंगे।उन्होंने आगे बताया सरकार ने हमें गैस एजेंसी देने की बात कही थी पर वो भी हमें नहीं मिली। अब मकान भी जर्जर अवस्था में हो गया है। किसी भी पल  कोई अनहोनी हो सकती है तो क्या उसकी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन लेगा। हम इस बिल्डिंग की मरम्मत करवा के  कमर्शियल बनाएंगे ताकि कुछ आमदनी हो सके और  बिल्डिंग पर ऊपर के हिस्से में खां साहब का संग्रहालय बनवाएंगे ताकि देश और दुनिया के लोग आकर इसे देख सके।

दोषी अवर अभियंता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने वाराणसी नगर निगम के पार्षद लकी वर्मा प्रकरण में दोषी अवर अभियंता अजीत कुमार यादव के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्रमुख सचिव एवं निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय को दिया है लखनऊ में बुधवार को टंडन से मिलने गए पार्षदों अशोक मौर्या, दिनेश यादव, संदीप त्रिपाठी, लकी वर्मा, बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव, सुनील सोनकर, जय सोनकर ने मिलकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी और जांच कमेटी द्वारा दोषी पाए जाने के बाद भी अवर अभियंता के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, पार्षदों के दल ने बताया कि वाराणसी नगर निगम में अधिकारी कोई भी काम नहीं करना चाह रहे हैं जिसके कारण पूरे नगर में अव्यवस्था फैल रही है क्षेत्र की  छोटी से छोटी समस्याओं का भी निवारण नहीं हो रहा जिसके कारण पार्षदों को जनता के बीच जलालत उठाना पड़ रहा है। पार्षदों ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटालों की जानकारी भी मंत्री जी को दिया। नगर विकास मंत्री ने पार्षदों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए प्रमुख सचिव  नगर विकास को तत्काल उक्त दोषी अवर अभियंता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए आश्वस्त किया की पार्षदों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ 
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी की प्राचार्या ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि महाविद्यालय के दोनों परिसर बुलानाला में बी ए /बी एससी/बी कॉम एवं परमानंदपुर में बी ए/बी कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश कार्य 20 अगस्त, 2020 से प्रारंभ होगा।प्रवेश  हेतु छात्राएं अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेखों, आधार कार्ड,दो पासपोर्ट साइज के फोटो सहित कोविड-19 के दिशा निर्देशों (मास्क,सेनेटाइजर,2 गज की दूरी, जरूरी)का पालन करते हुए महाविद्यालय में संपर्क करें। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा नही आयोजित की जाएगी।सीधे प्रवेश दिया जाएगा।प्रवेश संबंधी कार्य प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक संपादित किया जाएगा। लॉक डाउन के साप्ताहिक दिवसों तथा सार्वजनिक अवकाशों के दिनों में प्रवेश कार्य स्थगित रहेगा।


साझा संस्कृति मञ्च करेगा प्रशांत भूषण सहित मानवाधिकार कार्यकर्ताओ के दमन के खिलाफ आवाज़  बुलंद

@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

डॉ कफ़ील से लेकर आनंद तेलंबतुड़े तक, सुधा भारद्वाज से वरवरा राव और अखिल गोगोई तक सत्ता की तानाशाही के खिलाफ अपनी रीढ़ सीधी किये हुए छात्रों, शिक्षाविदों, सामाजिक – राजनैतिक कार्यकर्ताओ की एक लम्बी फेहरिश्त फिलहाल देश में संघर्षरत है। भारत माता की बेटियाँ सड़क पर शिशुओं को जब जन्म दे रही थी , जब हार्ले डेविसन नाम की गाडी पर फोटो खिंचवा रहा था, तब प्रशांत भूषण जैसे अधिवक्ता न्याय के लिए लड़ाई को निडर होकर कमर कस मैदान में डटे हुए थे। दम्भ में डूबा राजा जब अपने नागरिको को धर्म और कागज के सबूत दिखाने को कह रहा था तब दिल्ली विवि के प्रो0 अपूर्वानंद नागरिको को तिरंगे और संविधान से जुडी पहचान के साथ खड़ा होने की बात सिखला रहे थे। कुछ ऐसे ही लब्बोलुवाब की बात आज  साझा संस्कृति मञ्च की जूम बैठक में हुआ ।  दमन के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए 20 अगस्त को दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रशांत भूषण  के साथ एकजुटता प्रदर्शित पर ऑनलाइन सोशल मिडिया पर प्रदर्शन, 22 अगस्त  को 2 बजे से  ” क्या असहमति के बिना लोकतंत्र संभव है ?” पर चर्चा  होगा। बैठक में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र भाई , फादर आनंद, जाग्रति राही , रंजू सिंह, निति , डॉ इंदु पांडेय, एकता शेखर, सतीश सिंह , रामजनम भाई , रवि शेखर , राहुल राजभर, सुरेश राठौड़ ,मनीष सिन्हा , नीरज राय , दिवाकर सिंह, महेंद्र राठौड़ , राज अभिषेक, डॉ अनूप श्रमिक , मुरारी , रजत सिंह, मुकेश उपाध्याय और धनञ्जय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

शहीद जवान का स्मारक बनाने को सौंपा पत्रक
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

जनपद के तोफापुर गांव निवासी  सीआरपीएफ जवान रमेश यादव के पुलवामा हमले में शहीद होने के बाद से कई प्रशासनिक व राजनैतिक लोगो द्वारा घर के मुख्य मार्ग से जाने वाली सड़क पर प्रवेश द्वार और गाँव में स्मारक बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन आज एक वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी इस सम्बन्ध में कोई कार्य शासन व प्रशासन द्वारा नहीं किया गया।इसी क्रम में आज जगदम्बा फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने एडीएम सिटी गुलाबचंद से मुलाक़ात की और इस सम्बन्ध में प्रभावी कदम उठाने के लिए जिलाधिकारी के नाम एक पत्रक सौंपा संस्था के अध्यक्ष डॉ अनुज उपाध्याय ने बताया कि छात्रों की टीम कारगिल विजय दिवस पर सीआरपीएफ के वीर जवान अमर शहीद रमेश यादव के गाँव तोफापुर गई थी। यहां उनके परिजनों और ग्रामवासियों ने शासन द्वारा उनके गांव की उपेक्षा पर असंतोष व्यक्त किया था।संस्था ने जिलाधिकारी से शीघ्र स्मारक बनवाने की माँग की है जिससे देश के लिए प्राण की आहुति देने वाले अमर शहीद रमेश यादव का बलिदान व्यर्थ न हो। इस मौके पर अनिल यादव, हर्ष पांडे, शोभित उपाध्याय, अंशुमान, राम अनुराग, कृष्ण प्रजापति, नसीम इत्यादि उपस्थित रहे।

वाराणसी में फीस माफी को लेकर अधिवक्ताओं आये सामने 
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

नो क्लास नो फीस व समय बढ़ाने की मांग को लेकर आज  दर्जनों अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।  नारेबाजी के बीच ऑनलाइन क्लास का विरोध किया और  व्य[पारीक प्रतिष्ठानों  को शाम 5:00 बजे बंद न करते समय सीमा बढ़ाने की मांग की।  तर्क था कि अधिवक्ता जब कचहरी से छूटते हैं तो दुकानें बंद हो जाती है लिहाजा घरेलू सामान ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  इस मांग को लेकर युवा अधिवक्ताओं की एक टीम डीएम पोर्टिको में अपनी मांग सम्बंधित पत्रक सौपा । अधिवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन में स्कूल फीस कम करने  व दुकानों के समय मे बदलाव करने की मांग थी।

बीएचयू प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होने के विरोध में छात्र ने किया सत्याग्रह
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

कोरोना महामारी के दौरान बीएचयू  प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराने के विरोध में  पिछले गुरुवार से छात्रसंघ भवन में सत्याग्रह पर बैठे परास्नातक छात्र नीरज राय ने कोरोना काल में  प्रवेश परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है। आपको बताते चले कि नीरज पिछले सात दिनों से सत्याग्रह पर बैठे है इस दौरान छात्र ने बी एच यू के वी सी , मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यो के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर जब तक कोरोना संकट कम ना हो परीक्षाएं आयोजित नहीं कराने की मांग की है।छात्र ने बताया की कई दिन बीतने के बावजूद  अभी तक कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी उससे मिलने नहीं आया है।

संस्था ने मास्क और सैनिटाइजर वितरण कर मनाया विश्व मानवता दिवस 
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 19 अगस्त

विश्व मानवता दिवस के अवसर पर शहर के भिन्न भिन्न स्थानों पर भारत स्काउट एंड गाइड जमीयत यूथ क्लब बनारस के सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया और लोगों को कोराना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर संस्था के कन्वीनर मोहम्मद रिज़वान साहब ने बताया कि ये हमारा कोई नया कार्य नहीं है, बल्कि हमारी संस्था जमीअत उलमा ए बनारस और जमीयत यूथ क्लब बनारस लॉक डाउन के शुरू से ही हमारे रक्षा में तैनात  पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य को सैनिटाइजर वितरित करती रही है। इसके साथ ही अब तक हमने कई हज़ार परिवारों को बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सूखा राशन भी वितरित किया है।आज  विश्व मानवता दिवस के अवसर पर हम उन सभी योद्धाओं को सलाम करते हैं जिन्होंने वर्तमान प्रतिकूल परिस्थिति के बावजूद मानवता की सेवा के लिए अपने जान की बाज़ी लगा दी।

https://innovest.co.in/1984/

https://innovest.co.in/1974/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!