देश विदेश
फेसबुक की हुंकार – फेसबुक ने पिछले सप्ताह ट्रंप की एक पोस्ट हटा ली थी क्योकि पोस्ट को ‘गलत सूचना फैलाने’ के तहत चिह्नित हुआ था । अब एक बार फिर फेसबुक के सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट घृणा भाषण और झूठी जानकारी संबंधी, कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करती हैं तो उन्हें भी हटा दिया जाएगा। फेसबुक ने तीन नवंबर को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने मंच से दुष्प्रचार रोकने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
फेसबुक जंग – अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल (डब्लूएसजे) में छपे एक लेख के बाद भारत में फेसबुक को लेकर राजनीतिक घमासान लगातार जारी है। इस मामले में अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है। जम्मू व कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की वापसी – गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया था। जिन्हें अब अपने स्थान पर लौटने का आदेश दिया गया।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी – युवाओं को नौकरी के लिए अलग अलग परीक्षाएं के लिए भटकने के बजाय अब साझा पात्रता परीक्षा लेने के लिए ‘राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी’ के गठन का निर्णय किया गया है। सूचना एव प्रसारण मंत्री जावड़ेकर के अनुसार देश में अभी लगभग 20 भर्ती एजेंसियां हैं और परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को दूसरे स्थानों पर भी जाना पड़ता है। प्रारंभ में तीन एजेंसियों की परीक्षाएं राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के दायरे में होंगी जो रेलवे भर्ती परीक्षा, बैंकों की भर्ती परीक्षा और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) होंगें ।कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की मेरिट लिस्ट तीन साल तक मान्य रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपनी योग्यता और पसंद के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SBI का तौफा – बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर कोई शुल्क नहीं वसूलेगा। बैंक ने इसके साथ ही SMS चार्ज को भी माफ करने की जानकारी दी है।
आमिर खान – आमिर खान के तुर्की दौरे पर लेडी ऑफ तुर्की एमिन एर्दोगन से मुलाकात पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नाराजगी जताई हैl अपने ट्वीट में आमिर को सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन करने लिखा है। आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए पिछले सप्ताह से तुर्की में है।
पिता का जज्बा – mp के धार जिले में 105 किलोमीटर साइकल चलाकर मजदूर पिता शोभाराम अपने बच्चे को गणित का परीक्षा दिलाने धार स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचा। 0वीं और 12वीं परीक्षा में असफल हुए छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते बसें बंद होने की वजह से शोभाराम ने ऐसा किया।
स्वच्छ सर्वेक्षण – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के नतीजों की आज रिजल्ट आने है। 4242 शहरों, 62 छावनी बोर्ड और गंगा नदी के किनारे स्थित 92 नगरों के सर्वेक्षण में 1.87 करोड़ नागरिकों ने भागीदारी हैं। बनारस को भी गंगा किनारे श्रेणी में सबसे ऊपर नाम है।
सुमिरन –
अपनी नगरी
तीज व्रत –महिलाएं कल हरितालिका तीज का व्रत रखेगी ,मान्यताओं के अनुसार प्यासा रहकर ये व्रत पति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए होता है। विस्तृत जानकारी -वीडियो में नीचे
बिस्मिल्लाह खां – भले ही शहनाई उस्ताद भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के बड़े बेटे महताब हुसैन के बेटे की पत्नी ने भावुक बयान , ” कहाँ से हम लाएंगे खाने के लिए, किससे भीख मांगे। ” दिया है लेकिन अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मकान विवाद गहराता नजर आ रहा है। अखिलेश ने अपने ट्विटर पर सरकार पर कटाक्ष कटे हुए संग्रहालय बचाने की बात लिखी है।
BHU लापता छात्र – पिछले 6 महीने से लापता बेटे की खोज में पिता का मेहनत रंग लाता दिख रहा है , पुलिस के लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने एसएसपी और लंका थाना अध्यक्ष को 25 अगस्त को तलब किया है ।
अर्जुन अवार्ड –भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर और बनारस के दामाद इशांत शर्मा को खेल मंत्रालय ने प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया है। इस बात की घोषणा के बाद शहर बनारस में ख़ुशी का माहौल है ।ये नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के पति हैं।
वायरस शट आउट – शहर के मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से कोरोना एंटी वायरस कार्ड बिक रहे हैं जिसे गले में लटका कर रखने से कोरोना एंटी वायरस बचने का दावा किया जा रहा हैं । 50 से 60 रुपये में उपलब्ध ये कोरोना एंटी वायरस कार्ड का किसी से अप्रूवल नहीं है।
विरोध – रोहनिया थानाक्षेत्र के अवलेशपुर गांव के निवासियों ने पंचायत भवन के पास मुख्य मार्ग पर कई दिनों से बजबजा रहे पानी और कीचड़ में धान रोप कर विरोध दर्ज कराया।
जुर्माना – जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों, 14 बार्डर प्वाइंट व 49 पुलिस नाकों पर चेकिंग अभियान में कुल 1848 वाहनों का चालान, 03 वाहनों को सीज तथा 322 वाहनों से रु0-2,76,100/- शमन शुल्क वसूल किया गया। वहीं बिना मास्क पहने कुल 4326 व्यक्तियों से रु-3,28,550/- जुर्माना वसूला गया।
दो कैदी फरार – बड़ागांव थाने की पुलिस द्वारा 10 अगस्त को हत्या और दहेज उत्पीड़न के आरोपी में दुढईपुर चकचमरान निवासी दिनेश लाल तथा गाजीपुर जिले की बिरनो थाना दिलीप कुमार निवासी को चोरी के मामले में अस्थाई जेल में रखा गया था बुधवार की रात 8:00 बजे दोनों बंदी शौचालय गए थे और जाली तोड़कर भाग निकले।
वीडियो में – अपराध की खबरें – चक्रव्यूह में ,शहर की खबरें -@banaras ,कोरोना अपडेट 20 अगस्त और तीज व्रत का विधान और मुहूर्त
तीज व्रत का विधान और मुहूर्त
https://innovest.co.in/1950/
शहर की खबरें -@banaras
https://innovest.co.in/1992/
कोरोना अपडेट 20 अगस्त
अपराध की खबरें – चक्रव्यूह में
https://innovest.co.in/1984/