सिटी क्राइम – हलचल अपराध की

छोटी सी बात में चली गोली,आरोपी हिरासत में 
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 22 अगस्त

लंका थाना क्षेत्र के मलहिया रमना निवासी के घर से कुछ दूरी गायत्री नगर चौराहे पर अनिल यादव मोमो खाने पहुँचा। उसी दौरान मारुति नगर निवासी रौशन द्विवेदी व अन्य सफारी सवार युवकों से गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हुआ और बात इतनी बिगड़ गई कि रौशन ने अनिल यादव व शिवम को गोली मार दी । परिणामस्वरूप अनिल गम्भीर रूप से घायल व शिवम चोटिल होकर सड़क पर गिर पड़ा। घायलो को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। लेकिन घायल अनिल देर रात परिवार से विदा हो किया । कुछ दिन पूर्व में सिरगोवर्धनपुर लौटूबीर समीप गोली चली थी। जिसमें गांव का निवासी अनिल यादव उर्फ कल्लू को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और अब सफारी सवार युवकों से कहासुनी के दौरान चली गोली से अनिल व उसके साथी को घायल हुए ।

 परिजन रोते बिलखते रहे
अनिल को गोली लगने की सूचना पर परिजन ट्रामा सेंटर का पहुँचे और हंगामा करने लगे। मौके पर एसपी सिटी पहुँचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया। उसके बाद तनावपूर्ण शान्ति रही। पत्नी रोते बिलखते हुए कहती रही कि मना किया था कि तीज की पूजा करके जाइयेगा लेकिन नही माने और हत्यारे ने छोटी से बात को लेकर मेरे पति को मार डाला। जहां अनिल के परिजन रोते बिलखते देखे औरों की आँखे नम हो गई।

मृतक के भाई ने दिया नामजद तहरीर
मृतक अनिल के बड़ा भाई सुनील यादव ने लंका पुलिस को तीन आरोपी रौशन द्विवेदी,सूरज द्विवेदी,विवेक द्विवेदी नामजद दिया।

पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस तहरीर के आधार पर तीनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही अनिल का पोस्टमार्टम होने के दौरान भारी पुलिस बल के बीच पीएम किया गया। मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस फोर्स के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

सड़ी लाश मिलने से सनसनी
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 22 अगस्त

चोलापुर के क्षेत्र के  कैथोर गांव में गोमती नदी के किनारे एक युवक की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मचा ।क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र में पड़ने वाले गोमती नदी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव देख चोलापुर पुलिस को सूचित किया।  शव काफी सड़ गल जाने के कारण उसमे से बदबू आ रही थी। मौके पर अपने पुलिस बल के साथ पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त में जुट हैं। पुलिस शव कहीं अन्यत्र से बह कर आन मान रही हैं ।फिलहाल आसपास के थानों सहित सभी जगहों पर अज्ञात शव मिलने की सूचना दे दी गई है। पुलिस गुमशुदा सहित अन्य मामलों में गायब लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

 छेड़खानी और मारपीट में  गिरफ्तार
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 22 अगस्त

थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़खानी के आरोप में महीनों से फरार चल रहे आरोपी सागर यादव पुत्र मुनीब निवासी अलाउद्दीनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी सागर यादव खिलाफ मु.अ संख्या 194/2020 धारा 147,149,354,354 ख, 323, 506 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया है।  आरोपी युवक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज था, उसी समय से वह फरार चल रहा था,जिसे लोहता पुलिस तलाश कर रही थी आज मुखबिर खास सूचना पर लोहता पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया  ।

कोरोना की आज की संख्या
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 22 अगस्त

आज शहर में सुबह 11 बजे तक 101 मरीज मिल गए हैं। कुल मरीजों की संख्या 6456 हो गई है, जबकि 1493 मरीज अस्पताल में हैं। जाकी घर जाने वालों की संख्या 4844 है , 119 की काल के गाल में समा गए है।

  मौत  – कैन्ट थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर की उपचार के दौरान मौत.कुछ दिन पूर्व तबियत  बिगड़ने पर शिवपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां से  बीएचयू  अस्पताल भेजा गया था।बीएचयू में उपचार के दौरान देर रात्रि उनकी मौत हो गयी।
छिनैती जारी – बड़ागांव के बसनी बाजार में बिसेनपुर निवासिनी महिला से अल-सुबह बाइक सवारों के द्वारा चेन छीनकर फरार होने में कामयाब हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वसूली में व्यस्त रहती है लिहाजा ये तो होगा ही।

https://innovest.co.in/2048/

https://innovest.co.in/2091/

https://innovest.co.in/2085/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!