पाकिस्तानी पैतरा – पाकिस्तान ने 88 आतंकी समूहों और आतंकवादियों के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है जिसमें भारत में मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। दाऊद इब्राहिम का नाम पाकिस्तान की ओर से जारी नामित सूची में शामिल है। सबसे खास बात यह है कि दाऊद के नाम के साथ दस्तावेज में उसका पता व्हाइट हाउस, कराची अंकित है। ऐसा एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर आने का प्रयास है।
ड्रेगन की साजिश – कैलाश-मानसरोवर जैसे धार्मिक स्थान को मिलिट्री से घेर कर रखा है। चीन ने भारत द्वारा लिपुलेख में सड़क बनाए जाने के विरोध में है। भारत ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कैलाश मानसरोवर जाने के लिए लिपुलेख के पास 80 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाई है ।
आतंकी गिरफ्तार – ‘दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी के घर से RDX बरामद बलरामपुर जिले का रहने वाला है आतंकी के यूपी कनेक्शन के बाद सक्रिय हुई यूपी एटीएस,सुबह से टीमें कर रही है जांच।
अटैक – भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि ‘आज पाकिस्तान को मजबूरी में यह कबूल करना पड़ा कि दाऊद इब्राहिम जो मुंबई बम धमाकों का मुख्य अभियुक्त है, वह पाकिस्तान में छुपा बैठा है।’
कहर – मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर में पिछले 24 घंटों से बारिश जारी है जो अब 39 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । भारी बारिश से अलग-अलग इलाकों में जल जमाव से लोग पेरशान है।
कोरोना टीका – सब ठीक रहा तो भारत साल के अंत तक #coronavaccine हासिल कर लेगा। ये बातें डॉ. हर्षवर्धन ने कहा। उन्होंने कहा कि देश में तीन संस्थान इस दिशा में काम कर रहे हैं। इनमें एक संस्थान का ट्रायल पहले चरण में जबकि दूसरे का दूसरे चरण में हैं। जबकि तीसरा संस्थान तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में है।
हंगामा – लखनऊ में संविदा महिला कर्मचारियों ने हंगामा और परिवर्तन चौराहे परप्रदर्शन किया,महिला एवं बाल विकास से जुडी इन महिलाओं को बीते 22 महीने से सैलरी नही दी गई है। प्रदर्शन में 19 जिलों में 800 महिलाओं शामिल थी ।
बीएचयू कोरोना अस्पताल – कमिश्नर , जिलाधिकारी बीएचयू में कुलपति के साथ बैठक में कोरोना मरीजों के बीएचयू आने पर तत्काल भर्ती करने की बात कही गई। 300 बेड के इस अस्पताल में मरीजों को तुतंत भर्ती करने ,देखरेख के लिए डॉक्टर पैरामेडिकल की व्यवस्था और रेमेडिसीवीर इंजेक्शन की बात कही ,जिसका खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
फिर गैस लीक – सारनाथ थाना क्षेत्र के दीनापुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गैस लीकेज से हड़कंप मचा गया आनन् फानन में आसपास के लोगों से गाँव खाली कराया गया। NDRF संग तमाम सुरक्षा एजेंसीज पहुंचकर मोर्चा संभाला। कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह जुलाई की शाम करीब 7.30 बजे जल संस्थान में भीक्लोरीन गैस के सिलेंडर में अचानक रिसाव शुरू हुआ था।
रामनगर की रामलीला- अधिवास होने के कारण इस साल रामलीला 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी कोरोनावायरस के चलते इस पर ग्रहण लग गया रामनगर के रथ यात्रा पहले ही रद्द हो चुकी है लेकिन रामनगर की रामलीला की बात ही कुछ और थी 1 महीने तक चलने वाली इस रामलीला का कैनवास बहुत बड़ा होता था देश-विदेश से लोग देखने आते थे अब किले के अंदर प्रतिदिन रामायण पाठ होगा और मुकुट की आरती की जाएगी।
बाढ़ के आसार – केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर बढ़ने की यह रफ्तार पौने तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटा है। गंगा और यमुना की पानी मिर्जापुर की ओर आ रही हैं जो अगले चौबीस घंटों में बनारस, गाजीपुर और बलिया के जलस्तर और बढ़ाएगा ।
अनहोनी – बस्ती CMO पद से हटाए गए डॉ जेपी त्रिपाठी गंगा पुल से लापता है।इनदिनों ये मिर्जापुर में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात थे इनके गायब होने की सूचना वाराणसी के कैंसर अस्पताल में तैनात उनकी डॉक्टर पत्नी सुनंदा त्रिपाठी ने दी थी।गंगा में उतरने के लिए NDRF मदद ली जा रही है।
ऑनलाइन पढ़ाई-में भी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई गूगल के जरिये कराई जाएगी। छात्र घर बैठे ही न सिर्फ अपना होमवर्क ऑर असाइनमेंट सबमिट कर सकते हैं बल्कि शिक्षकों से सीधे सवाल भी कर सकते हैं। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की पढ़ाई का एकमात्र जरिया ऑनलाइन क्लासेज रह गया है। ऐसे शासन प्रशासन की कवायद है कि बच्चों को बेहतर ऑर अपडेट ऑनलाइन क्लासेज मुहैया हो सकें। गूगल की मदद से इसे बेहतर बनाने की कोशिश है।
अद्भुत – अपनी आंखों पर पीली पट्टी बांध कर गणेश चित्र बनाने वाले विजय कुमार अस्सी घाट पर रहते हैं. विजय को आंख बंद कर गणेश भगवान की चित्रकारी करने में महारथ हासिल है. इसके लिए बकायदा लिम्का बुक में भी उनका नाम दर्ज हो चुका है. इन्होंने आंख बंद करके 26 घंटे बनारस में और 51 घंटे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में लगातार भगवान गणेश का चित्र कैनवस पर उकेरी थी. इस वजह से इनका नाम लिम्का बुक में भी दर्ज किया गया.
निधन- रोहनिया क्षेत्र के गंगापुर में स्थित महाराजा बलवंत सिंह पीजी कॉलेज में शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता रहे डॉ रामकृष्ण पांडे की कोरोनावायरस हो गई उनके निधन पर कालेज परिसर में शोक की लहर है।
कार्रवाई – पुलिस ने जिले में अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए 3154 लोगों को पकड़ा इनसे पुलिस ने 2.32 लाख ₹ की वसूली की इसके अलावा 56 लोग लॉकडाउन के उल्लंघन में पकड़े गए इनके विरुद्ध 151 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया 602 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 व धारा -51 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
https://innovest.co.in/2130/
https://innovest.co.in/2123/